कहते है समय बदलते देर नही लगती और यह कहावत बॉलीवुड की अभिनेत्री करिश्मा कपूर के उपर बिल्कुल फिट बैठती हैं।करिश्मा कपूर का नाम जेहन में आते ही हमे 90s की वह फिल्मे याद आ जाती है जिनको देख कर हम बड़े हुए है। करिश्मा कपूर एक समय मे बॉलीवुड की नंबर एक अभिनेत्री थी और उनकी अदाकारी के सभी कायल थे। एक समय में गोविंदा और करिश्मा कपूर अगर किसी फिल्म में एक साथ नजर आ जाते थे तब उस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही हिट की श्रेणी में रख दिया जाता था। बॉलीवुड में करीब 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा कपूर एक समय मे अमिताभ बच्चन के परिवार की बहू बनने वाली थी लेकिन कुछ कारण वश ऐसा नही हो सका। आगे चलकर करिश्मा कपूर की मुम्बई के नामी व्यवसायी संजय कपूर के साथ शादी हुई लेकिन पारिवारिक विवाद के वजह से इनका रिश्ता लम्बे समय तक नही चल सका और यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गये।
फिल्मों में काम नही करने के बावजूद ऐसे जी रही ऐशो आराम वाली जिंदगी करिश्मा कपूर
बॉलीवुड के 90s के दशक की नंबर एक अभिनेत्री में शुमार करिश्मा कपूर इन दिनों अपनी बहन करीना कपूर और अपने दो बेटों के साथ मालदीव में मस्ती करते हुए नजर आ रही है लेकिन सबको हैरानी इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि करिश्मा कपूर काम के मामले में बस अभी कुछ प्रचारों में नजर आ रही है और उसके अलावे उनकी कोई फ़िल्म भी लम्बे समय से पर्दे पर नजर नही आई है तो फिर वह इतनी महंगी और आलीशान जिंदगी भला कैसे जी रही है? करिश्मा कपूर के दोनों बेटे मुम्बई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते है जिसकी फीस लाखो में है और करिश्मा कपूर जिस फ्लैट में रहती है उसकी कीमत भी लाखों में बतायीं जाती है तो हैरानी वाली बात यह है की आखिर करिश्मा किसके बलबूते पर इस तरह की आलिशनो वाली जिंदगी की रही है तो आइए आपको बताते है हम।
संजय कपूर उठा रहे करिश्मा कपूर और दोनों बच्चों के खर्चे
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच तलाक हो गया था और एलिमनी के तौर पर करिश्मा कपूर इस समय जिस फ्लैट में रह रही है उस फ्लैट को संजय कपूर ने ही दिलाया है इसके अलावे वह अपने दोनों बच्चों के स्कूल की फीस और बाकी खर्चे भी संजय कपूर ही उठाते है। करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक माना जाता है।करिश्मा कपूर को हर महीने एलिमनी के तौर पर भी संजय कपूर लाखो रुपये देते हैं जिसे करिश्मा अपने रहन सहन में खर्च करती हैं।