टेलीविजन इतिहास के बेस्ट शोज में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पहली बार किसी सीरियल ने बेहद कम समय मे ही पटखनी दे दी है और उसने इतिहास रच दिया है। एकता कपुर के नए धारावाहिक नागिन 6 ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। नागिन 6 हमेशा चर्चा में रहा है, इसकी स्टारकास्ट से लेकर इसके प्रचार तक यह शो हमेशा सुर्खियों में रहा है। नागिन 6 के लिए एकता कपुर ने जब सीरियल की प्रमुख किरदार तेजस्वी प्रकाश को चुना था जब वह बिग बॉस 15 में थी और उसी समय फाइनल के दौरान तेजस्वी को बिग बॉस की मुख्य भूमिका मिली और तेजस्वी के बिग बॉस जितने के कारण वह चर्चाओं में भी आ गयी और इसका सीधा सीधा फायदा नागिन के एपिसोड्स को मिला।
सिर्फ एक सप्ताह में ही नंबर एक के रेटिंग का रिकॉर्ड बनाया नागिन ने
नागिन 6 ने सभी को हैरान करते हुए अपने पहले सप्ताह में 2.1 की टीआरपी के साथ सप्ताह में केवल दो बार प्रसारित होने वाले शो के लिए शीर्ष रेटिंग प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। निर्देशक एकता कपूर को इस सीरियल के हिट होने के वजह से काफी राहत मिली होगी क्यों कि उनके शोज में भारी गिरावट दर्ज की जा रही थी। शो में नागिन की प्रमुख भूमिका निभाने वाली तेजस्वी प्रकाश ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। जब मुझे टीआरपी के बारे में बताया गया, तो मुझे पहले तो इस पर विश्वास नहीं हुआ। मैं इससे बहुत खुश हूं। दर्शकों को शो पर जो प्यार मिल रहा है, वह सब मेरे लिए बेहद दर्शनीय है और मैं अपने काम के प्रति और समर्पित हो रही हु।
सप्ताह में 5 दिन प्रसारित होने वाले सभी शोज को हराया, रिकॉर्ड तोड़ नागिन आगे बना सकती है यह रिकॉर्ड
नागिन 6 के लिए शुरुआत बेहद शानदार रही है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके दर्शक उन्हें इतना ही प्यार आगे भी देंगे और इस शो को नंबर एक बनाये रखेंगे।नागिन 6 के लिए यह बड़ी बात इस लिए भी है क्यों कि उसने नंबर एक पर आने के लिए ऐसे शोज को पीछे छोड़ा है जो सप्ताह में 5 दिन प्रसारित होते है वही इसके उलट नागिन 6 का साप्ताहिक प्रसारण बस दो दिनों का ही होता है लेकिन अपने देशभक्ति प्लॉट और शानदार सिनेमेटोग्राफी के बदौलत इसने महज पहले ही सप्ताह में दर्शको के दिल मे अपनी एक अलग जगह बना ली है। अब नागिन 6 अपने पहले ही सप्ताह में बनाये गए रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी और अपने प्लॉट में जबरदस्त ट्विस्ट लाएगी।