बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को कौन नही जानता।नवाब पटौदी के वारिस सैफ अली खान सिर्फ अपने नाम से ही नही बल्कि काम से भी नवाब माने जाते है।कहा जाता है कि सैफ अली खान के पास अरबो की सम्पति है और यह सब उन्हें अपने पिता से प्राप्त हुई है। 50 साल के सैफ अली खान ने अब तक दो शादियां की है जिसमे उनकी पहली पत्नी अमृता राव है जिनसे उनका तलाक हो चुका है वही दूसरी पत्नी के रूप में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को चुना।करीना कपूर से शादी के समय वह उम्र में करीना से 15 साल से भी ज्यादा बड़े थे इस वजह से करीना कपूर को तानों का भी सामना करना पड़ा था। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी अपने समय की सबसे मशहूर शादियों में से एक रही थी।सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता राव से दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी। एक है इब्राहिम खान और दूसरी है अभी फ़िल्मी जगत में सक्रिय सारा अली खान है।वही सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर से भी उनके दो बच्चे है और सैफ अली खान अब बहुत ही जल्द तीसरे बच्चे की तैयारी में है।
तीसरे बच्चे की तैयारी में जोरो शोरो पर सैफ अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर को शादी को दस साल से भी अधिक का समय हो चुका है और इन दोनों की ही जिंदगी बेहद खुशहाली से चल रही है।करीना कपूर और सैफ अली खान के दो प्यारे बच्चे भी हो चुके है एक तो है तैमूर अली खान जो कि पांच साल का हो चुका है और दूसरा है जेह खान जो पिछले ही महीने फरवरी में एक साल का हुआ हैं।सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दूसरे को 3 सालो तक डेट करने के बाद एक दूसरे से शादी की।सैफ अली खान से शादी के पहले करीना कपूर का फ़िल्म अभिनेता शाहिद कपूर के साथ अफेयर चला था।सैफ अली खान से जब हाल ही में यह पूछा गया कि आगे का क्या प्लान है तो उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द वह तीसरे बच्चे की तैयारी में हैं।
करीना कपूर नही बनना चाहती है फिर से माँ, सैफ को किया इनकार
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों बेहद परेशान है अपने बच्चों से।करीना कपूर के दो बच्चे है एक तैमूर अली खान और दूसरा है जेह खान जो पिछले ही महीने एक साल का हुआ है।करीना कपूर अपने दोनों बच्चे का रख रखाव खुद से ही करती है और उनमे एक कुशल माता बनने के सारे गुण है लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह और सैफ मिल कर एक और बच्चे की प्लानिंग कर रहे है तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया इस बात से।करीना कपूर ने बताया कि उनके लिए दो बच्चे काफी है और आगे वह बच्चा नही चाहती।