भारत की स्टार रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पूरी दुनिया जानती है। इन दोनों बहनों ने ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व के सभी दिग्गजों को रेसलिंग में धूल चटा चुकी है। उनकी बायोपिक हमें फिल्म दंगल में भी देखने को मिली है जिसमें खुद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने गीता फोगाट बबिता फोगाट के पिता का रोल निभाया था। लेकिन गीता और बबीता की तरह इनकी एक ममेरी बहन रितिका फोगाट भी रेसलिंग करती थी लेकिन उन्होंने एक मुकाबले में हार के दौरान उन्हें इस बात का इतना सदमा लगा कि उन्होंने फांसी लगाकर खुद की जान दे दी आइए जानते हैं रितिका फोगाट केस फांसी लगाने के पूरे प्रकरण को ।
गीता और बबिता को मानती थी अपनी आदर्श, खुदखुशी के बारे में यह बोली गीता फोगाट
दंगल गर्ल गीता फोगाट और बबीता फोगाट को भला कौन नहीं जानता उनके ही जैसी उनकी एक ममेरी बहन रेसलिंग करती थी जिनका नाम रितिका फोगाट था। बचपन से गीता और बबीता के साथ ही पली-बढ़ी थी रितिका बड़ी होकर गीता और बबीता के जैसे ही रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती थी लेकिन एक हार के सदमे को वह झेल नहीं सकी और उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस खुदखुशी के बाद खुद गीता फोगाट ने इस बारे में बड़ा बयान दिया उन्होंने बताया कि हार और जीत खेल का एक अहम हिस्सा है और हार से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि सीखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा अगर कोई भी करता है तो यह बेहद निराशाजनक है।
गांव में बने घर मे फांसी पे झूली रितिका फोगाट, इस मुकाबले में हार के बाद लगा था सदमा
रितिका ने 12 मार्च से 14 मार्च के बीच राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में स्टेट लेवल सब-जूनियर महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर रितिका फोगाट फाइनल में पहुंच गए थे लेकिन 14 मार्च को हुए फाइनल में वह महज 1 पॉइंट से हार गयी जिसका सदमा उन्हें ऐसा लग की उन्होंने अपने फूफा महावीर सिंह फोगाट के घर मे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। रितिका फोगाट का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव झुंझुनू जिले के जैतपुर गांव में किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कारण पुलिस ने खुदखुशी का बताया और साथ ही यह भी बताया कि खिताबी मुकाबले में हार के बाद से ही रितिका बहुत अवसादो से घिर गई थी।