बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान का दुबई में चल रहा स्टेज शो बीते रात 25 फरवरी को देर रात तक चल कर समाप्त हुआ जिसमें सलमान खान ने जिस एनर्जी और खूबसूरती के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस दिया उससे स्टेज पर आग लग गया।दर्शक पूरी तरह से सलमान के दीवाने हो गए और सलमान और उनकी टीम ने भी दर्शको को निराश नही किया और एक से बढ़ कर एक हिट परफॉर्मेंस दी।सलमान खान ने ही इस शो की शुरुआत की अपनी प्रस्तुति के साथ और इस शो में चार चांद तब लग गए जब सलमान खान के दो सबसे चहेती अभिनेत्रियों ने उनसे दुबई में शो के दौरान मुलाकात की।कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस ने शो शुरू होने के ठीक थोड़ी देर पहले सलमान की टीम में एंट्री कर ली जिस से इस शो की रंगत और भी बढ़ गयी।
दबंग के टाइटल सांग के साथ एंट्री की भाईजान ने
बॉलीवुड के दबंग खान अपने क्रिएटिव आइडियाज और अपने एंट्री के लिए मशहूर है और उन्होंने ऐसा ही किया इस बार के दबंग टूर पर भी।सलमान खान की एंट्री ने दर्शको का दिल जीत लिया और उन्होंने एक फेयरी टेल के उपर चढ़ कर आसमान से ग्रैंड एंट्री दी जिसके बैकग्राउंड में दबंग का टाइटल सांग हुड हुड दबंग बज रहा था।सलमान खान के एंट्री के साथ ही शुरू हुआ दबंग टूर रीलोड का कॉन्सर्ट जिसमे सलमान और उनकी टीम ने देर रात तक अपनी परफॉर्मेंस से दर्शको का दिल जीत लिया ।सलमान के साथ उनकी टीम ने करीब 10 गानो पर प्रस्तुति दी ।
गुरु रंधावा और कमाल खान भी नही रहे पीछे
बॉलीवुड के नए गायक गुरु रंधावा ने अपने हिट सांग “हाई रेटेड गबरू” के गाने को गाकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया वही कमाल खान ने सलमान के विंटेज सांग ओ ओ जाने जाना ढूंढे तुझे दीवाना पर एक बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया।
शो की ख़ूबसूरत हसीनाओं ने दिखाया जलवा
इस शो में पहली बार शामिल हुई दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े की खूबसूरती स्टेज पर देखने लायक थी।पूजा हेगड़े ने फ़िल्म रॉय के फेमस गाने “छिटट्टिया कलाइयां वे” पर शानदार परफॉर्मेंस दी इस गाने के अलावे उन्होंने सलमान की फ़िल्म टाइगर ज़िंदा है कि गाने दिल दिया गल्ला के गाने पर सलमान के साथ भी परफॉर्मेंस दी।
दर्शको के दिल की धड़कने वहां तेज हो गयी जब स्टेज पर आई दिशा पाटनी और उन्होंने अपने कातिलाना अदाओ से सबको दीवाना बना लिया।दिशा पाटनी और सलमान खान ने सीटी मार गाने ओर ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी कि दर्शक पूरी रात झूमते रहे।
सलमान खान के इस शो की सबसे जबरदस्त बात रही उनका तौलिया लेकर डांस करना। उन्होंने जैसे ही तौलिए को लेकर अपने पुराने गाने “जीने के है चार दिन” पर परफॉर्मेंस की शुरुआत की दर्शक बिल्कुल सराबोर हो गए और तालियों की गूंज से माहौल में समा बांध दिया।इसके साथ ही दबंग टूर के 2022 का सीजन समाप्त हुआ और सलमान ने अपने दर्शको का अभिवादन किया और अगले साल आने का वादा भी किया