बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों अपनी स्टेज शो दबंग रीलोडेड के लिए दुबई गए हुए है और वहां से अपने फैंस के लिए लगातार अपडेट दे रहे है।सुपरस्टार सलमान खान 25 फरवरी को दुबई में अपने स्टेज शो का प्रदर्शन करेंगे जिसका लोगो को बेसब्री से इंतेजार है।यह स्टेज शो दुबई के टेनिस स्टेडियम में होगा।इस साल सलमान के दबंग टूर में उनके साथ मनीष पॉल,गुरु रंधावा,बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा उनके जीजा आयुष शर्मा,कमाल खान और पहली बार इस टूर में शामिल हो रही दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े होंगी।जब ये सारे स्टार्स एक साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे तो स्टेज पर आग लगना तय है।
सलमान ने दिया बुर्ज खलीफा के आगे पोज़, क्या खरीदने वाले है सलमान भी बुर्ज खलीफा
सलमान खान के चाहने वाले दुनिया भर में है और चाहे बात उनके रियल लाइफ फॉलोवर की हो या सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें हर जगह फॉलो करते है।इसी बीच दबंग टूर पर गए सलमान खान ने अपने स्टेज शो पर जाने से पहले अपने होटल के कमरे की बालकनी से दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग की तस्वीर शेयर की।तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा “दुबई में परफॉर्म करने के लिए f w d की तलाश में।तैयार जो जाइये रात 9 बजे के लिए। उनके इस तस्वीर को पोस्ट किए हुए चंद घण्टो में ही उनके फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी और कई मजेदार कमेंट्स किये।
सलमान खान के फैंस ने सलमान खान के तस्वीरों को शेयर करते ही उसपर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी।सलमान खान के एक फैन ने कहा कि बुर्ज खलीफा बेहद सौभाग्यशाली है जिसे सलमान खान के तस्वीरों में जगह मिली ।
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि सलमान भाई आप ऐसे ही मेहनत करते रहिए और पैसे कमाते रहिए एक दिन यह बिल्डिंग आपका होगा।
सलमान के एक फैन ने लिखा भी आप बुर्ज खलीफा को क्यों देख रहे हो जाने वाले हो क्या आप उसके ऊपर चढ़ने वाले हो
दुसरे यूज़र्स ने भी चुटकी लेते हुए कहा की सलमान भी आज तो ऊंचाई में आप बुर्ज खलीफा के बराबर हो गए हो वही अन्य यूज़र्स ने कुछ और भी मजेदार कमेंट्स किये जिसे सलमान खान ने खूब पसंद क़िया।
सलमान खान की दबंग टूर का यह तीसरा साल है और हर साल सलमान खान वहां अपने फैंस से रूबरू होने के लिए जाते है।सलमान खान ने हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ अपनी हिट फिल्म टाइगर ज़िंदा है के तीसरे फ़्रेंचाइज़ की शूटिंग पूरी कर ली है इस फ़िल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आने वाले है। इस फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग बाकी है जो सलमान खान के दबंग टूर के खत्म होने के बाद फिल्माया जाएगा।