2009 मैं अक्षय कुमार के रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया कि सीक्वल फ़िल्म भूल भुलैया 2 रिलीज होने को तैयार है यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी लेकिन अब यह फ़िल्म नई तारीख के साथ रिलीज के लिए तैयार है और इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ब्यूटीफुल कियारा आडवाणी भी देखने को मिलेगी पहले पार्ट में मेन हीरो के तौर पर अक्षय कुमार थे जो कि इस फ़िल्म में खास रोल में दिखेंगे।
पहली बार दिखेगी कार्तिक कियारा की जोड़ी
इस फ़िल्म के पहले पार्ट में जहा अक्षय कुमार ,विद्या बालन और अमीषा पटेल दिखी थी वही इस बार के फ़िल्म में युवा सितारे कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार की जगह पर लिया गया है और नई उभरती स्टार कियारा आडवाणी उनके साथ फ़िल्म में नजर आएंगी फ़िल्म के अहम किरदारों में तब्बू भी नजर दिखेंगी। इस बार के फ़िल्म की बात करे तो फ़िल्म फिर से हॉरर कॉमेडी होने वाली है फ़िल्म के कुछ हिस्सों में अक्षय कुमार के भी नजर आने की संभावना है और उनके वजह से फ़िल्म देखने की दिलचस्पी बढ़ जाती है।
20 मई को आएगी सिनेमाघरों में यह फ़िल्म
25 मार्च 2022 में पहले रिलीज होने वाली इस फ़िल्म पर कोरोना का ग्रहण लग गया था इस लिए इस फ़िल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फ़िल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अब इस फ़िल्म की नई तारीख भी सामने आ गयी है देखना यह है कि अक्षय के बिना यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है ,युवा कार्तिक आर्यन पर इस फ़िल्म को हिट कराने का दारोमदार होगा और यह फ़िल्म उनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नही होगी।
बतौर डायरेक्टर अनीस बज्मी की यह 50वी फ़िल्म होगी वो कॉमेडी जॉनर की फिल्मो के लिए जाने जाते है उनकी प्रमुख फिल्मो में वेलकम,भूलभुलैया, हलचल आती है,फ़िल्म में अक्षय को हटाकर कार्तिक को लेने के बारे मे उन्होंने बताया कि वो किसी युवा सितारे को मौका देना चाहते थे और कार्तिक आर्यन इसके लिए परफेक्ट है।