अगर किसी आम इंसान से नशे में गलती हो जाती है तो यह गलती आम होती है लेकिन अगर यही गलती बॉलीवुड के किसी सितारे से हो जाती है तो यह खबर सुर्खियों में आ जाती है और लोगो की निगाहें उस पर जाके टिक जाती है।आमतौर पर तो बॉलीवुड के सितारे पब्लिक वाली जगहों पर बेहद सतर्कता बरतते है लेकिन कभी कभी कुछ सितारे नशे में ऐसी हरकतें कर बैठते है जिससे उन्हें बेहद शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है और उनका नाम पब्लिक में खराब हो जाता है।बॉलीवुड में ऐसे सितारों की भरमार है जिन्होंने नशे में कुछ ऐसी बचकाना हरकते कर दी जिनकी वजह से उनकी इमेज में गिरावट आई और कई बार तो उन्हें जेल के भी चक्कर लगाने पड़े आज हम बताने जा रहे है इन बड़े सितारों के नशे में कई हुई गलतियों के बारे में।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान को अक्सर बेहद शांत रूप में देखा जाता है लेकिन किंग खान जब नशे में होते है तो उनका रंग रूप ही बदल जाता है।2013 में आईपीएल के दौरान शराब के नशे में किंग खान ने वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई कर ली थी जिसके बाद उनके उपर उस स्टेडियम में 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन और फ़िल्म अभिनेता करन सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपाशा बसु एक समय पर जॉन अब्राहम के प्यार में इस क़दर डूबी हुई थी कि जब जॉन ने उन्हें छोड़ कर शादी कर ली थी तब नशे में चूर होकर बिपाशा बसु ने फ़ोन कर के जॉन को गालियां तक दे डाली थी।
सलमान खान
बात विवादों की हो और उसमें नाम सलमान खान का नही आये ऐसा हो ही नहीं सकता।बॉलीवुड के दबंग खान पर आरोप है कि इन्होंने नशे में आकर फुटपाथ पर सोए हुए 8 लोगो के उपर गाड़ी चढ़ा दी हालांकि इनके उपर यह आरोप साबित नही हो सका लेकिन इस वजह से सलमान खान को कई बार जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा है।
मलाइका अरोड़ा
सलमान खान की भाभी और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रैंड मलाइका अरोड़ा को अक्सर पब और पार्टियों में देखा जाता है।बॉलीवुड की पार्टियों में मलाइका अरोड़ा के जलवा देखने लायक होता है लेकिन कई बार नशे की हालत में मलाइका अरोड़ा नाचते हुए गिर भी पड़ती है और ऐसा कई पार्टीज में देखा भी गया है।सूत्र तो यह भी बताते है कि अरबाज़
खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते में अलगाव की वजह भी मलाइका अरोड़ा का नशे का आदि होना था।