बॉलीवुड के महानायक यानी कि अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नही है। 79 वर्ष के होने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन की पर्दे पर एनर्जी किसी 22 वर्ष के युवा सितारे के जैसा होता है। बिग बी के जैसे कलाकार सदियों में एक
बार आते है सदा के लिए छा जाते हैं। अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी बेहद सदाबहार और जवां दिखते है और इसके पीछे की वजह वह अपनी डाइट को मानते हैं। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने डाइनिंग टेबल तस्वीर साझा करते हैं जिसमें उनके टेबल पर तरह-तरह के व्यंजन रखे होते हैं लेकिन अमिताभ बच्चन अपने खाने में अक्सर एक मीठी सॉस का इस्तेमाल करते हैं जिसको लेकर कई लोग बेहद जिज्ञासा करते हैं कि आखिर ऐसा क्या है उस सॉस में जिसे अमिताभ बच्चन बेहद पसंद करते हैं।अमिताभ बच्चन की इस सॉस का नाम है “नागिन सॉस” आइए बताते हैं इसकी कीमत और फायदे कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन इसका इस्तेमाल हमेशा करते हैं?
अमिताभ बच्चन की इस सॉस की कीमत जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान
अमिताभ बच्चन सिनेमाजगत के सबसे बड़े सितारे हैं। बिग बी अपनी हर छोटी से छोटी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा करते है और इसी कड़ी में कई फैंस ने अमिताभ बच्चन की डाइनिंग टेबल पर एक सॉस के डब्बे को लेकर सवाल कर दिया जिसके बारे में अमिताभ बच्चन ने बताते हुए कहा कि यह टमाटर सॉस है जिसका नाम है नागिन सॉस। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह इसका इस्तेमाल अपने हर खाने में करते है और इसके बना उन्हें किसी खाने में टेस्ट नही मिलता है। आइये आपको बताते है इस नागिन सॉस की कीमत और खासियत।
शुद्ध टमाटरों से निर्मित होता है नागिन सॉस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन जिस नागिन सॉस का इस्तेमाल करते हैं वह बेहद शुद्ध टमाटरों से निर्मित होता है और तो और इसकी खासियत यह है कि इसमें रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसमें सभी प्राकृतिक उत्पादों को मिलाया जाता है। इसे बनाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्टिफिशियल मदद नहीं ली जाती है। बात करें नागिन सॉस के कीमतों की तो इसके 230 ग्राम की बोतल ढाई सौ रुपये में उपलब्ध होती है जिसे आम आदमी भी खरीद सकते है। यह नागिन सॉस ऑनलाइन सभी साइट्स पर भी उपलब्ध है खुद अमिताभ बच्चन इसकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं।