एक समय बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी का बहुत ही बोलबाला था और हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए लेना चाहता था। शिल्पा शेट्टी अकेले ही बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज करती रही। शिल्पा शेट्टी ने अपने फ़िल्मी करियर में बॉलीवुड के सभी सितारों के साथ काम किया है और एक समय मे शिल्पा शेट्टी फ़िल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती थी। अपने करियर में सलमान खान हो या शाहरुख खान या फिर अक्षय कुमार उन्होंने बॉलीवुड के सभी A-लिस्ट एक्टर्स के साथ अदाकारी की है हालांकि फिल्मों में उन्होंने धीरे धीरे काम करना बंद कर दिया था क्योंकि खबरे आयी थी कि उनके पति राज कुंद्रा नही चाहते थे कि वह फिल्मों में शादी के बाद काम करे लेकिन अब हालात बदल गए है और इसकी वजह हम आपको आगे बताने जा रहे है।
राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद शिल्पा लौटेंगी अपने पुराने काम पर
बॉलीवुड में ऐसी बेहद कम अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपने सुनहरे करियर को छोड़ कर शादी को चुना और शिल्पा शेट्टी उन्ही हिरोइनो में से एक है। 2010 में अपने सुनहरे बॉलीवुड करियर को छोड़ कर उन्होंने अपने शादी को तरजीह दी और एक नामी गिरामी बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली। इन दोनों की शादी काफी फेमस हुई थी क्योंकि शिल्पा शेट्टी उस समय की नामचीन हस्तियों में से एक थी और राज कुंद्रा एक एवरेज लुक वाले व्यक्ति थे। इन दोनों की ही शादी के बाद 2 बेटे भी हुए लेकिन चीजे तब असामान्य हो गयी जब 2021 में अश्लीलता परोसने के जुर्म में राज कुंद्रा को जेल जाना पड़ा और उस समय शिल्पा शेट्टी अकेली पड़ गयी। शिल्पा शेट्टी ने कई बार खुलासा भी किया कि उन्हें बेहद तकलीफों का रास्ता उठाना पड़ रहा है। धीरे धीरे जब स्थिति कुछ सामान्य हुई तब एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी ने फिल्मों में अपने आप को वापस लाने का फैसला कर लिया है।
टी सीरीज के प्रोडक्शन में आएंगी शिल्पा शेट्टी नजर, सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
शिल्पा शेट्टी इस साल फ़िल्मो में वापसी करने वाली है अपने रेडियो शो ‘शेप ऑफ यू’ की घोषणा करने के बाद, अभिनेत्री ने एक बार फिर से अपने फैंस को खुशखबरी दी है। शिल्पा शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म “सुखी” के पहले पोस्टर का अनावरण किया है। इस फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी और यह फ़िल्म वीमेन सेंट्रिक फिल्मों पर आधारित होगी। काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रही शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए यह बेहद खुश होने का समय है अब देखना है शिल्पा अपना जलवा बड़े पर्दे पर कैसे बिखेरती है।