कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो के बारे में लगभग सभी जानते ही होंगे इस पॉपुलर शो में फिल्मी जगत के लगभग सभी
नामी सितारे आते है और अपनी फिल्मों का प्रसारण करते है। इस शो में कपिल शर्मा के अलावे अर्चना पूरन सिंह भी आती है जो शो में आये लोगो की टांग खूब खिंचती है। अर्चना पूरन सिंह से पहले उनकी जगह नवजोत सिंह सिधु थे जो सितारों की टांग खींचते थे लेकिन अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ले ली और तब से वह कपिल शर्मा की चहेती बन गयी है और कपिल शर्मा उनकी खूब तारीफ करते नजर आते है। कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह शो के बाद भी एक दूसरे से काफी बाते करते है और अर्चना पूरन सिंह तो ऐसी ऐसी बाते कपिल शर्मा से करती है जिसको सुन कर किसी को भी शर्म आ जायेगी।
विवादों से पुराना नाता है कपिल के शो का
कपिल शर्मा का स्टेज शो वैसे तो एक हास्य और कॉमेडी शो है लेकिन अक्सर यह शो चर्चा में इसलिए आ जाता है क्योंकि इस शो के किरदार किसी विवाद में फस जाते है और एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है कपिल शर्मा और उनकी स्टारकास्ट को लेकर। दरअसल कपिल शर्मा के शो का एक बिना सेंसर किया हुआ क्लिप यूट्यूब पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कपिल और उनके शो की मुख्य किरदार अर्चना पूरन सिंह के बीच कुछ ऐसी बाते सुनने को मिल रही है जो बहुत ही रंगीन है।
पर्दे के पीछे ऐसे कारनामे करते है अर्चना और कपिल शर्मा
दरअसल बात यह है कि कपिल के शो पर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन आये हुए थे जिसमें पर्दे के पीछे की बाते हो रही थी और इस शो को जब रिकॉर्ड किया जा रहा था तब इसमें कटिंग और एडिटिंग का काम बाकी थी इन्ही सब के बीच कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह के बीच ऐसी ऐसी बाते हो रही थी जो कोई सोच भी नही सकता। इस शो में कपिल शर्मा अपने बचपन के बारे में बता रहे थे कि उन्होंने फिल्म शोले देख कर डाकू बनने का सोच रखा था लेकिन इसी का जवाब देते हुए अर्चना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “डाकू तो तू बन ही गया है सोनी टेलीविजन को लूट रहा है तू डाकू है तू डाकू “तभी कपिल शर्मा अर्चना को बीच मे ही रोकते हुए बोलते दिख रहे कि “हा मैं ही लूट रहा हु सोनी को आप तो लंच टाइम के बाद आती है”।
हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद कपिल शर्मा ने कहा कि हां हम पर्दे के पीछे भी खूब मस्तियां करते है और इसमें कुछ गलत नही है और हम सब एक परिवार की तरह है।