छोटे पर्दे की स्टार श्वेता तिवारी अक्सर वाद विवादों में फंसती नजर आती हैं। अपने बेबाक बयानों से पहचानी जाने वाली श्वेता तिवारी अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ ऐसी बातें करती हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है श्वेता तिवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई और उसकी वजह यह थी कि वही यूज़र्स उनकी बेटी पलक तिवारी के बॉडी को लेकर मजाक बना रहे थे जिस वजह से पलक तिवारी बेहद आहत हो रही थी और उनका कामकाज प्रभावित हो रहा था लेकिन श्वेता तिवारी ने उन सभी को फटकार लगाई है आइए बताते हैं कि यूज़र्स क्यों पलक तिवारी को ट्रॉल कर रहे थे।
पलक तिवारी के वजह को लेकर मजाक बनाने लगे लोग
पलक तिवारी जो छोटे पर्दे की ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं सोशल मीडिया साइट्स पर खूब छाई रहती हैं। अक्सर वह अपने फ़ैन्स के साथ अपनी हर जानकारियां शेयर करती हैं। लेकिन इस बार उनके कुछ पोस्ट्स उन पर भारी पड़ गया क्योंकि पलक तिवारी ने जब अपने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की तब कुछ यूजर्स ने उनके बॉडी को लेकर भद्दा कमेंट करना शुरू कर दिया साथ ही उनके बॉडी को लेकर मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने यह कमेंट कर दिया कि कोई इतना पतला कैसे हो सकता है साथ ही उनके कपड़ों को लेकर भी उनका मजाक बनाया जाने लगा जिसके बाद पलक तिवारी बेहद भावुक हो गयी और उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन जब उनकी मां श्वेता तिवारी को इसकी भनक लगी तब उन्होंने यूजर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई आइये बताते हैं श्वेता तिवारी ने कैसे संभाला इस मामले को।
श्वेता तिवारी ने अपनाया कड़ा रुख, ट्रोलर्स को दिया मुहतोड़ जवाब
छोटे पर्दे की अभिनेत्री श्वेता तिवारी को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी के बॉडी और कपड़ों की आलोचना हो रही है तब उन्होंने बिना वक्त गवाये उन सब को आड़े हाथों लिया और बताया कि यह पलक की अभिव्यक्ति की आजादी है कि वह जो मन में आए वह कपड़े पहन सकती हैं बात रही बॉडी की तो पलक बेहद खूबसूरत हैं और बहुत ही जल्द वह अपनी छरहरी काया से मुक्त होकर दिखाएंगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी उसके बॉडी और कपड़ों से जज नहीं किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि पलक तिवारी इन दिनों हार्डी संधू के साथ अपनी आने वाली गाने की शूटिंग कर रही हैं जिसको लेकर अक्सर वह अपने फैंस के साथ जानकारिया शेयर करती रहती है।