बॉलीवुड एक ऐसी ग्लैमर की दुनिया है जो बाहर से देखने मे बेहद रंगीन लगती है और हर शख्स इसमें जाने को आतुर रहता हैं। बॉलीवुड की हिरोइनो के महंगे कार और महंगे कपड़े देख कर हर आम लड़की भी बॉलीवुड में आने का ख्वाब देखती है।कुछ ऐसी ही ख्वाब लेकर अमीषा पटेल भी बॉलीवुड में पहुंची थी और उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म में ही पर्दे पर आग लगा दी और भारत का बच्चा बच्चा उन्हें जानने लगा। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार अनिल कपूर की गदर में बतौर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपना डेब्यू सनी देओल के साथ किया था। इस फ़िल्म में उन्होंने जितनी खूबसूरती के साथ अदाकारी की उससे हर कोई उनका फैन हो गया और अमीषा पटेल निर्देशकों की पहली पसंद बन गयी लेकिन अमीषा पटेल अपना रुतबा बरकरार नही रख सकी क्योंकि इस ग्लैमर की दुनिया मे अगर आपको नाम और काम बरकरार रखना है तो कदम कदम पर आपको समझौते से गुजरना होगा। अमीषा पटेल इन कई सालो से पर्दे पर नजर नही आई है लेकिन एक समय मे फिल्मों में काम करने और पैसे कमाने के लिए अमीषा पटेल इस हद तक गिर गयी थी की कोई ऐसा सोच भी नही सकता।
एडल्ट्स फिल्मों के निर्माता के पास जा पहुंची अमीषा पटेल
बॉलीवुड की ग्लैमर की दुनिया मे एक बार अगर किसी का सिक्का जम जाता है तो समझिये की उसकी लाइफ की रेल पटरी पर चल पड़ी। लेकिन अगर एक बार उसे फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाये तो उस रुतबे को हासिल करने के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्रिया किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है। और यही हाल हुआ अमीषा पटेल का। एक समय मे फ़िल्म गदर से घर घर मे अपनी पहचान बनाने वाली अमीषा पटेल को जब फिल्मों में काम के ऑफर आने बन्द हो गए तब वह अवसादों से ग्रसित हो गयी थी और उन्होंने अपने लिए एक घातक कदम उठा लिया था। दरअसल बात यह हुई थी कि अमीषा पटेल अपनी पुरानी छवि और फिल्मों में काम करने को लेकर इस कदर अपनी मानसिकता बना चुकी थी कि वह एक बी ग्रेड फ़िल्म के निर्देशक के पास काम मांगने पहुंच गई थी। लेकिन अमीषा पटेल ने एन मौके ओर अपने पांव पीछे खींच लिए।
इस साल रिलीज होने वाली है अमीषा पटेल की चार फिल्में
90s की चहेती अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार है। अमीषा पटेल के सालो से पर्दे पर दिखाई नही दी है ऐसे में उनका बड़े पर्दे पर आने की खबर से उनके फैंस बेहद रोमांचित है। अमीषा पटेल सबसे पहले अप्रैल में फ़िल्म”तौबा तेरा जलवा” में नजर आएंगी और उसके बाद बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “गदर 2” में आएंगी जिसकी रिलीज डेट सेप्टेंबर के महीने में है। इसके बाद “देसी मैजिक” और फ़िल्म “कॉन्ट्रैक्ट” दिसंबर महीने में आएगी। उमीद करते है कि हमारी 90s की यह खूबसूरत हीरोइन एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाका करेंगी और सबके दिलों पर छाएगी।