नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म बच्चन पांडेय की जो कि इस साल मार्च में 18 तारीख को रिलीज होने वाली है अक्षय कुमार के इस फ़िल्म का पोस्टर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है इसी बीच अब इस फ़िल्म के ट्रेलर का भी डेट सामने आ चुका है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतेजार है, बच्चन पांडेय का रोल जहा इस फ़िल्म में खुद अक्षय कुमार निभा रहे है वही फ़िल्म में अक्षय के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन और जैक़लीन फ़र्नान्डिस भी उनके साथ नजर आएंगी।
साउथ की रीमेक है “बच्चन पांडेय”, 2014 में आयी थी ओरिजनल फ़िल्म
आपको बता दे दोस्तो की अक्षय की आगामी फिल्म “बच्चन पांडेय” साउथ की हिट फिल्म वीरम का रीमेक है जो 2014 में आई थी और सुपरहिट साबित हुई थी उसी फ़िल्म का रीमेक लेकर अक्षय कुमार 2022 में आये है ।इस फ़िल्म की कहानी के बारे मे बता दे दोस्तो की यह एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म होगी जिसमे अक्षय कुमार के खतरनाक स्टंट देखने को मिलेगा और साथ मे हमे ग्लैमरस कृति सैनन और जैकलिन फ़र्नान्डिस देखने को मिलेगी इससे पहले भी कृति सैनन और अक्षय कुमार की जोड़ी पहले कई फिल्मों में धूम मचा चुकी है ।
9 फरवरी को आएगा ट्रेलर
“बच्चन पांडेय” की फ़िल्म का बेसब्री से इंतेजार करने वाले फ़ैन्स को अब ज्यादा दिन इंतेजार करने की जरूरत नही है क्यों कि इस फ़िल्म के ट्रेलर की तारीख सामने आ गयी है इस फ़िल्म का ट्रेलर 9 फरवरी को सामने आ जायेगा इस फ़िल्म के डायरेक्टर फरहाद समजि ने इस बात का खुलासा किया ।इस फ़िल्म के गांनो की बात करे तो ये भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस फ़िल्म के गानों में यो यो हनी सिंह ,अमाल मालिक और तनिष्क बागची जैसे नामचीन कलाकार अपनी आवाज दे रहे है।
2022 में दोस्तो यह अक्षय कुमार की पहली फ़िल्म होगी और बीते साल में भी अक्षय की बस एक फ़िल्म रिलीज हुई थी तो हम आशा करते है कि अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर दे और अपने सभी दर्शको को खुश कर दे क्यों कि हम सभी चाहते है कि खिलाड़ी कुमार अपने पुराने एक्शन अवतार में वापस आ जाये।
तो दोस्तो कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल हमे जरूर बताएं और अक्षय कुमार की कौन सी फ़िल्म है आपको सबसे ज्यादा पसंद अपनी राय हमे जरूर दे ।हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।