दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक है। फाफ डु प्लेसिस इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिये खेल रहे है और उन्हें इस सीजन में कमान भी मिली है। डुप्लेसिस इससे पहले आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। इस सीजन में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज किया था जिसके बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने 10 करोड़ से उपर की धनराशि खर्च करने के बाद लिया। डुप्लेसिस आरसीबी के कैम्प में आकर बेहद उत्साहित है और उन्होंने बताया कि आरसीबी में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी है जिनके साथ काफी कुछ सीखने को मिल रहा है साथ ही उन्होंने एक युवा भारतीय खिलाड़ी की जम कर तारीफ भी की है।
डुप्लेसिस ने की आरसीबी के इस हरफनमौला खिलाड़ी की तारीफ, लम्बे छक्के लगाने में है माहिर
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार बतौर कप्तान खेल रहे फाफ डु प्लेसिस इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आ रहे है। अपने इस नए किरदार को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। फाफ ने बताया कि आरसीबी के कैम्प में कई ऐसे खिलाड़ी है जो विश्व क्रिकेट के दिग्गज है। आरसीबी के टीम में भारत की रन मशीन विराट कोहली, विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी है। फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के अलावे कुछ ऐसे युवा सितारे है जो बहुत ही शानदार है। फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु के हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद की खूब तारीफ की हैं।
पतले होने के बाद भी लम्बे छक्के लगाने में है माहिर
बेंगलुरु के नवनियुक्त कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद की जमकर तारीफ की शाहबाज अहमद ने अपने पिछले मुकाबले में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले के बाद फाफ डु प्लेसिस ने शाहबाज अहमद की जमकर तारीफ की है उन्होंने बताया कि पतले कद काठी के इस बल्लेबाज के छक्के लगाने की क्षमता से वह बेहद प्रभावित है उन्होंने आगे बताया कि शाहबाज एक मैच विनर खिलाड़ी है और अपना दिन होने पर वह अकेले ही किसी भी मैच का रुख मोड़ सकता है। आगे चलकर वह भारत का एक बड़ा सितारा बन सकता है।आपको बता दे कि शाहबाज अहमद को इस वर्ष आरसीबी ने 3 करोड़ की बोली लगा कर अपने फ्रेंचाइजी में शामिल किया है।