बॉलीवुड की दुनिया जितनी रंगीन सामने से दिखती है इसके अंदर उतना ही कालापन भरा पड़ा है।इसमें दिखाए जाने वाली लेट नाईट पार्टीज हो या महंगे कपड़े हो इन सब चीजों का शौक हर किसी को होता है और हर कोई यह चाहता है कि इनके जैसे ही आलीशानो वाली ज़िन्दगी वह भी जिये और कई लोग इसी वजह से फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख भी करते है लेकिन जितनी आसान यह राह दिखती है उतनी असल मे होती नही है कई बार हिरोइन बनने के लिए उन्हें ऐसे कदम उठाने पड़े जिस वजह से उन्हें पूरी जिंदगी पछताना पड़ा।आज के अर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियो के बारे में जो आज है तो ऊंचे मुकाम पर लेकिन उन्हें इस नाम और शोहरत को पाने के लिए करने पड़े ऐसे ऐसे काम।
फ़िल्म डायरेक्टर भी फिल्मों में हीरोइन को लेने से पहले करते है यह मांग
बॉलीवुड बाहर से जितना आलीशान और भव्य दिखता है अंदर से इसकी दुनिया उतनी ही काली है। बाहरी दुनिया के लोगो को लगता है कि फिल्मों में काम बेहद आसानी से मिल जाता है और लोग ऐसे ही खूब सारे पैसे कमा लेते है और आलिशानो वाली जिंदगी गुजारते है लेकिन ऐसा नही है। बॉलीवुड की कई बड़ी हिरोइनो ने इस बात का खुलासा किया है की फिल्मों में आने से पहले कई डायरेक्टर्स ने उनसे यह डिमांड रखी थी कि उन्हें उनके साथ राते गुजारनी पड़ेगी कुछ हिरोइनो ने अपने जमीर से समझौता करने के बाद इस सौदे को मंजूर भी कर लिया आज हम बताने जा रहे उन अभिनेत्रियो के बारे में जिन्होंने बेहद बेबाकी से अपनी इन कहानियों को बयां किया है।
कंगना रनौत
बॉलीवुड में अपनी बेबाक अदाओ के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत ने खुल कर बाते की है उन्होंने कई बार इस बात को मीडिया के सामने खुलासा किया है कि फिल्मों में काम करने के लिए डायरेक्टर्स उन्हें रात बिताने के लिए कहते थे।
कल्कि कोचलिन
फ़िल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फेम अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने कई डायरेक्टर्स को आड़े हाथों लिया था और खुल कर सबके सामने बताते हुए कहा था कि फ़िल्म के निर्देशक उन्हें अकेले में बुलाते थे और रात बिताने को बोलते थे।
ममता कुलकर्णी
90s की टॉप की हीरोइन ममता कुलकर्णी ने उस समय तहलका मचा दिया जब बॉलीवुड के नंबर एक फ़िल्म निर्माता राजकुमार संतोषी पर यह इल्ज़ाम लगाया कि वो उन्हें एक रात बिताने के लिए जबरदस्ती कर रहे है।
सुरवीन चावला
फ़िल्म हेट स्टोरी2 में अपनी हॉटनेस दिखाने वाली इस हीरोइन ने भी दावा किया कि कई बड़े फ़िल्म के निर्देशक उन्हें अपनी फ़िल्मो में बड़े रोल देने के लिए राते गुजारने के लिए बोलते है लेकिन सुरवीन ने उनके साथ ऐसा करने से इनकार कर दिया।