बॉलीवुड के हीरो उदय चोपड़ा इन दिनों काफी समय से बड़े पर्दे पर किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उदय चोपड़ा मशहूर फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के अपने भाई हैं और अभी वह फिलहाल बेहद आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कई सालों से उन्हें फिल्मों में कोई भी रोल नहीं मिला है जिस वजह से वह घर पर बैठे रहते हैं। उदय चोपड़ा की फिल्मों की शुरुआत मोहब्बतें से हुई थी जिसमें उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था और उस फ़िल्म में इनके एक्टिंग को देखने के बाद कई लोगों ने यह सोचा था यह आगे चलकर एक बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और धीरे-धीरे उदय चोपड़ा की लोकप्रियता घटती चली गई अब तो ऐसा आलम है कि उदय चोपड़ा को फिल्मों के लिए कोई पूछता भी नहीं है लेकिन इसके बाद भी वह बेहद आलीशान जिंदगी जी रहे हैं आइए बताते हैं कैसे।
उदय चोपड़ा के पास है करोड़ों रुपए की कार और आलीशान बंगला
अक्सर देखा जाता है कि कोई फिल्मी सितारा अचानक से ही गुमनामी की जिंदगी जीने लगता है कुछ ऐसा ही हाल उदय चोपड़ा का हुआ है। कई सालों से वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं आई है। उदय चोपड़ा के पास महंगी कार एक आलीशान बंगला और हार्ले डेविडसन जैसी कई बड़ी-बड़ी बाइक उनके गैराज में खड़ी रहती है। आपको बता दें कि उदय चोपड़ा काफी सालों से फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं इसके बावजूद भी उनके पास यह सब होना बेहद आश्चर्य भरा है। लेकिन फिलहाल वह अपने व्यवसाय से जुड़े हुए हैं जिस वजह से उनको अच्छा खासा प्रॉफिट हो रहा है इसके साथ ही वह अपने भाई आदित्य चोपड़ा की फिल्मों में भी पैसे इन्वेस्ट करते हैं।
रानी मुखर्जी हैं भाभी तो भाई है भारत का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर
सिने जगत की बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी की शादी 2014 में उदय चोपड़ा के भाई आदित्य चोपड़ा से हुई थी जिस वजह से वह उदय चोपड़ा की भाभी बन गई। उदय चोपड़ा इन दिनों अपने ब्रांड एंडोर्समेंट में व्यस्त हैं फिल्म धूम 2 से अपनी अलग पहचान बनाने वाले उदय चोपड़ा को फिल्मों में काम नहीं मिलता। अपने प्रॉफिट के लिए उदय चोपड़ा अपने भाई की फिल्मों में पैसे इन्वेस्ट करते हैं बहुत ही जल्द उदय चोपड़ा अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोलने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें वह नए कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका देंगे।