बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। बहुत ही कम समय में अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी सारा अली खान बेहद सौम्य और सुलझी हुई नजर आती हैं। सारा अली खान के साथ काम करने वाले कई सह कलाकारों ने यह बताया है कि सारा अली खान को गुस्सा कभी नहीं आता है। लेकिन हाल ही में सारा अली का एक अलग ही रूप हमे देखने को मिला जहां पर वह बेहद गुस्से में दिखी और अपने सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाती हुई दिख रही थी। हालांकि वजह जानने के बाद लोग सारा अली खान की खूब प्रशंसा कर रहे हैं आइए आपको बताते हैं सारा अली खान के गुस्से के पीछे की कहानी।
गुस्से में लाल पीली दिखी सारा
बॉलीवुड में महज कुछ समय में ही अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक बढ़िया नाम बना लिया है। 2022 में उनकी रिलीज हुई फिल्म अतरंगी रे ने भी पर्दे पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। इसके अलावा 2021 में फिल्म केदारनाथ, सिंबा, कुली नंबर 1, इन फिल्मों से भी सारा अली खान ने बेहतरीन अदाकारी की और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा अली खान एक सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि सारा अली खान के बारे में उनके सभी सह कलाकार यही बताते हैं कि सारा अली खान को गुस्सा बेहद कम आता है। ऐसे में जब यह वीडियो वायरल हुआ है तब उसमें वह सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाती हुई नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं सारा अली खान के गुस्से के पीछे की वजह।
फ़ैन्स को लेकर सारा ने लगाई फटकार
बॉलीवुड की नई अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग जयपुर में कर रही हैं। सारा अली खान कि यह फ़िल्म कार्तिक आर्यन के साथ आने वाली है जिसका टाइटल अभी तय नहीं है। सारा अली खान के लाखों में फ़ैन्स हैं और वह जहां कहीं भी शूटिंग के लिए जाती हैं वहां पर दर्शकों की भीड़ लगना लाजिमी है। कुछ ऐसा ही नजारा हमें जयपुर में देखने को मिला जब सारा अली खान अपनी फिल्म की एक सीन की शूटिंग कर रही थी तब वहां पर कई फैंस का जमावड़ा लग गया था। भीड़ को हटाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने कुछ फैंस को धक्का देकर गिरा दिया। जैसे ही इस पर सारा अली खान की नजर पड़ी वह तुरंत ही वहां पहुंची और उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को जमकर फटकार लगाई और अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई इसको देखने के बाद सभी लोग सारा अली खान की बेहद प्रशंसा कर रहे हैं।