बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक का खूब दौर चल रहा है और फ़िल्म निर्माता इसका फायदा बखूबी उठा रहे है क्योंकि बॉयोपिक बनाने का एक फायदा यह होता है कि जिस फ़िल्म को बनाया जाता है उंसके प्रचार प्रसार की ज्यादा जरूरत नही पड़ती और फ़िल्म पहले ही माउथ पब्लिसिटी के जरिये सुर्खियों में आ जाती है और इसके कुछ उदाहरण है धोनी और मैरीकॉम के उपर बनी फिल्मे। कम लागत में बनी यह फिल्मे फ़िल्म निर्माता को बेहद कम खर्च में ही अच्छा मुनाफा दे कर जाती है इसलिए फ़िल्म के निर्माता चुनिंदा स्टार्स पर ही फिल्में बनाते है जिनकी पहले से ही अच्छी फैन फॉलोइंग हो और अब बॉलीवुड ऐसे ही एक और मौके को भुनाने की फिराक में है। पिछले ही महीने इस दुनिया को अलविदा कहने वाले बॉलीवुड के प्रख्यात गायक बप्पी लाहिड़ी जी पर बॉयोपिक बनने वाली है और ऐसा खुद उनके बेटे बप्पा ने बताया है।
रणवीर सिंह निभाएंगे डिस्को किंग का रोल?
बॉलीवुड में डिस्को सांग्स के जन्मदाता और डिस्को किंग के नाम से मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी जी हमारे बीच नही है लेकिन उनके गाये हुए गाने और उनकी यादें हमारे जेहन में अभी भी ताजा है और अब एक बार फिर से उनकी जीवनी को हमारे सामने प्रस्तुत किया जाने वाला है उनकी बॉयोपिक के रूप में। बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा ने इंडिया टुडे के रिपोर्ट में बताया है कि रणवीर सिंह इस भूमिका के लिए सबसे सटीक हीरो होंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने रणवीर सिंह को पर्दे पर देखा है और उनकी एनर्जी लेवल अभी के समय के हीरो के मुकाबले सबसे ज्यादा है और जिस तरह की अदाकारी उन्होंने गली बॉय में निभाई है उससे साफ पता चलता है कि वह इस रोल के लिए हर एंगल से परफेक्ट होंगे।
रणवीर सिंह से नही किया गया है कोई सम्पर्क
बप्पा दा ने बताया कि अभी तक लेखन और प्री प्रोडक्शन का काम पूरा नही हुआ है और जब तक ये जरूरी काम पूरे नही हो जाते तब तक रणवीर सिंह से सम्पर्क भी नही किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फ़िल्म से जुड़ने के लिए काफी
लोग प्रस्ताव दे रहे है और वह इस बारे में विचार कर रहे है। बप्पा ने बताया कि जब तक कुछ चीजें फाइनल नही हो जाती है
तब तक किसी भी अभिनेता से सम्पर्क नही किया जाएगा। आपको बता दे कि पर्दे पर अब तक जितनी बॉयोपिक आयी है उसको दर्शको ने खूब प्यार दिया है जिसमे संजय दत्त की संजू , मिल्खा सिंह के उपर भाग मिल्खा भाग, एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और मैरी कॉम प्रमुख है अब देखना है डिस्को किंग के उपर बने इस फ़िल्म को दर्शक कितना प्यार देते है।