बॉलीवुड की कई अभिनेत्रिया अक्सर छुट्टियां मनाने विदेशों में जाती है और वहां जाकर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरों को साझा करती है और इन दिनों करीना कपूर भी यही कर रही है। करीना कपूर के पास फिलहाल कोई भी वर्किंग प्रोजेक्ट नही है जिस वजह से वह इन दिनों वह अपनी बहन करिश्मा कपूर और नताशा पूनावाला के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाती हुई नजर आ रही है और इस दौरान वह बेहद हॉट अवतार में भी नजर आ रही है। करीना कपूर की उम्र दोस्तो चालीस साल से भी अधिक की हो चुकी है और वह अब दो बच्चों की माँ भी बन चुकी है लेकिन मालदीव में उन्हें जिस अवतार में देखा गया है उसे देख कर किसी भी एंगल से यह पता लगा पाना बेहद मुश्किल है कि करीना कपूर दो बच्चों की माँ है।
ग्रीन स्विम सूट से पानी मे आग लगाया करीना ने तो करिश्मा भी दिखी ग्लैमरस
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी छुट्टियों के खूब मजे ले रही है। करीना कपूर के साथ उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और नताशा भी नजर आ रहे है और साथ मे करिश्मा कपूर के बच्चे भी छुट्टियों के लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे है। तस्वीरों में, करीना, करिश्मा और नताशा को समुद्र तट के बगल में एक इन्फिनिटी पूल में स्विमसूट में देखा जा रहा है। नताशा ने एक छोटा वीडियो भी अपलोड किया जिसमें उनके पूल के किनारे रखा हुआ उनका खाना दिखाई दे रहा है। मालदीव के तस्वीरों में इन तीनों को मालदीव में धूप और सर्फ का आनंद लेते देखा जा रहा है। नताशा ने अपने बीच हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
फिल्मों से छुट्टी लेकर पहुंची है करीना मालदीव-सैफ
करीना कपूर के पति ने कहा कि इस ट्रिप का प्लान इन तीनो ने बेहद अचानक में बनाया और इसकी किसी को भनक तक नही लगने दी। करीना कपूर के आने वाली फिल्मों की बात करे तो फिलहाल तो उनकी कलर्स चैनल पर एक शो प्रसारित होने वाली है उंसके बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फ़िल्म जिसमे वह आमिर खान के साथ एक बार फिर से नजर आने वाली है वह फ़िल्म है “लाल सिंह चड्ढा” और यह फ़िल्म इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है। करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी पिछली बार हिट फिल्म “थ्री इडियट्स” में नजर आयी थी। करीना कपूर इसके अलावे अजय देवगन के साथ सिंघम के हिट फ़्रेंचाइज़ में भी नजर आने वाली है लेकिन तब तक जो छुट्टियां है करीना कपूर के पास वह उनका जमकर लुत्फ उठा रही है।