कलर्स पर आने वाला मशहूर टीवी शो बिग बॉस 15 का फिनाले रविवार को समाप्त हो गया लगातार 121 दिनों तक चलने वाले इस शो के होस्ट सलमान खान फाइनल में थे और उन्होंने अपने हाथों से इस शो के विनर को खिताब दिया बिग बॉस 15 की विनर रही तेजस्वी प्रकाश। बिग बॉस 15 के विनर तेजस्वी प्रकाश को पुरस्कार के रुप में 40 लाख रुपए मिले उसके अलावा उन्हें मशहूर सीरियल नागिन 6 में भी काम करने का मौका मिलेगा।
2 टीवी सीरियल में पहले भी कर चुकी है काम
महज 28 साल की तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस विनर बनने से पहले जो मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है एक है खतरों के खिलाड़ी तो दूसरा स्वरागिनी दोनों ही सीरियल में उन्होंने अहम किरदार निभाया है,उनका पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश व्यांगकर है। आने वाले समय मे वह मशहूर धारावाहिक “नागिन 6” में मुख्य भूमिका में नजर आएगी अपने जीत के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सपने सच होंने जैसा है उन्होंने सोचा भी नही था कि टॉप 4 में भी पहुच पाएगी।
सलमान खान से करना चाहती हैं शादी
अवार्ड सेरेमनी के दौरान जब उनसे उनके ड्रीम मैन के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने तपाक से सलमान खान का नाम ले लिया उन्होंने कहा कि बचपन से वो सलमान की फैन रही है और उनसे शादी करने के सपने को देखती आ रही है हालांकि इस कमेंट पर सलमान खान का कोई जवाब नही आया है,
रनर अप रहे प्रतियोगियों ने दी बधाई
बिग बॉस 15 के रनर अप प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा ने तेजश्वी प्रकाश को विजेता बनने के लिए बधाई दी और ने आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि वो इस जीत की सच्ची हकदार है।