बॉलीवुड में यह चर्चा बहुत जोरों शोरों पर थी की नेपोटिज्म का यह काफी बोलबाला है और काफी हद तक यह बात सही भी लग रही थी। लेकिन कुछ अभिनेताओं ने इसे खत्म किया है कुछ नए अभिनेता ऐसे आए हैं जिन्होंने अपने दम पर ऐसी फिल्में दी हैं जो बड़े-बड़े स्टार्स नहीं दे सके हैं साथ ही उन्होंने अच्छी फिल्मों का चुनाव किया और अब फ़ैन्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आइए मिलाते हैं बॉलीवुड के सितारों से जिन्होंने बिना किसी की मदद लिए और बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली।
राजकुमार राव
अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन चेहरे के एक्सप्रेशन देने वाले राजकुमार राव को भला आज कौन नहीं जानता लेकिन आपको बता दें कि राजकुमार राव ने बॉलीवुड में यह मुकाम अपने खुद के दम पर हासिल किया है क्योंकि जब वह मुंबई आए थे तब वह बिल्कुल अकेले थे। लेकिन आज बॉलीवुड में उनका डंका बज रहा है ।
विद्युत जामवाल
बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों की जब बात आती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में जो नाम आता है वह विद्युत जामवाल का। विद्युत जामवाल भी एक्शन हीरो की श्रेणी में आते हैं उन्होंने कई बार खुलासा किया है कि उन्हें फिल्मों में काम मिलने में काफी दिक्कत हुई है लेकिन आज उन्होंने अपने मेहनत के दम पर बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली है ।
मनोज बाजपेई
यह एक्टर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना लोहा मनवा चुका है। बिहार राज्य से ताल्लुक रखने वाले मनोज बाजपेई बेहतरीन एक्टिंग के लिए माने जाते है। लेकिन आपको बता दें कि मनोज बाजपेई बिना किसी की मदद के बॉलीवुड में इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड में अपनी एक सबसे अलग पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हर निर्देशक अपनी फिल्म में लेना चाहता है इसकी वजह है उनके चेहरे के बेहतरीन एक्सप्रेशंस और शानदार कॉमिक टाइमिंग। लेकिन आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने फिल्मों में आने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया है क्योंकि यहां पर उनकी कोई पहचान भी नहीं थी इसके बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बना ली है।
कीर्ति सेनन
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है जो है कृति सेनन। कृति सेनन को बॉलीवुड में शुरुआत में काफी कम काम मिलता था लेकिन अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने बॉलीवुड के ए लिस्ट एक्टरों के साथ काम करना शुरू कर दिया है वह भी बिना किसी गॉडफादर की मदद के।