बॉलीवुड में कब क्या हो जाये यह पता लगाना तो दूर बल्कि सोचना भी बेहद मुश्किल काम है। एक आम इंसान जितने कपड़े नही बदलता उससे ज्यादा तो बॉलीवुड में लोग अपना रिलेशनशिप का स्टैट्स बदलते रहते है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के अक्सर ही किसी ना किसी के साथ अफेयर की खबरें आती रहती है और कई अभिनेत्रिया तो इन्ही सब वजहों से सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन बॉलीवुड में और भी कई ऐसी बातें है जो मुमकिन है। बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइने भी है जिनके बच्चे तो है लेकिन उनकी शादी अबतक नही हुई है आज हम बताने जा रहे है कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जो कुंवारी होते हुए ही माँ बन गयी और बिना पति के ही अपना जीवन खुशहाली से व्यतीत कर रही है आइये जानते है बॉलीवुड की उन चर्चित हिरोइनो के बारे में ।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की खूबसूरत हिरोइनो में शुमार और भारत के लिए पहली मिस वर्ल्ड बनी सुष्मिता सेन बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने अपना करियर बेहद शांतचित्त तरीके से बिना विवाद के गुजारा है और ऐसी अभिनेत्रिया बॉलीवुड में बेहद कम है। सुष्मिता सेन ने भले ही आजतक शादी नही की हो लेकिन उन्होंने दो बच्चे को गोद ले रखा है।
रेखा
सदाबहार अभिनेत्री रेखा जीवन के 65 वसन्त देख चुकी है और आजतक इन्होंने शादी नही की और इसकी वजह है अमिताभ बच्चन से उनका अथाह प्रेम। अमिताभ से रेखा इस क़दर प्यार करती थी कि वह उनके लिए फिल्मों में काम करने को भी बंद कर सकती थी लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के फैसले को मानते हुए जया बच्चन से शादी की। रेखा ने शादी नही की लेकिन एक बच्चे को उन्होंने गोद ले रखा है और अक्सर वह पार्टीज या अवार्ड समारोह में उसके साथ ही दिखती है।
तब्बू
90s में अजय देवगन के साथ कई हिट फिल्में देने वाली तब्बू कभी अजय देवगन के लिए मर मिटने के लिए भी तैयार थी। एक समय मे तो तब्बू और अजय देवगन एक दूसरे से शादी करने वाले थे लेकिन तभी अजय देवगन की जिंदगी में काजोल ने दस्तक दी और फिर इन दोनों के राह जुदा हो गए। 50 प्लस की उम्र होने के बावजूद भी तब्बू ने आज तक शादी नही की और उन्होंने एक बच्चे को गोद ले रखा है जिस वजह से वह भी इस लिस्ट में है।