भारत संचार निगम लिमिटेड में अपने रेट में भारी कमी की है उसके बाद काफी संख्या में जिओ और एयरटेल के ग्राहक बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें बीएसएनल के नए प्लान का रेट जिओ और एयरटेल का मुकाबले आधे से भी कम है हर वैलिडिटी के मामले में उनसे कहीं आगे तो अगर आपको अपने खर्च में कटौती करनी है तो आप अपनी सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं आइए देखते हैं बीएसएनएल की नई दरें
पूरे 30 दिन की मिलती है वैलिडिटी एक महीने में
बीएसएनएल में ₹200 में पूरे 50 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है वही ₹200 में बात करें जियो और एयरटेल की तो कालिंग की वैलिडिटी महज 24 दिनों की होती है फर्क साफ है इसके अलावा बीएसएनएल जहां 50 दिनों तक हर दिन 2GB डाटा मुहैया करवाता है वही एयरटेल और जियो महज 1GB डाटा देती है आपको अपने खर्च में कटौती करनी है तो अपने सिंम को बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं और यह बिल्कुल निशुल्क है अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाने के लिए आपको बस कस्टमर केयर को एक कॉल लगाना है और बाकी की प्रक्रिया वह आपको बता देंगे
फ्री में वितरित हो रहा बीएसएनल का सिम
अगर आप बिना पोर्ट के बीएसएनएल का सिम चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है आपके पास बस आपका आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत है और आपको यह सिम फ्री में मिल जाएगा इसके लिए आपको बीएसएनएल के अधिकारीक साइट पर जाना होगा और अपनी जानकारी देनी होगी 72 घंटों के अंदर आपको सिम आपको मिल जाएगा।
बीएसएनल के बारे में आपको यह जानकारी तो होगी ही कि यह भारतीय सरकार के अंतर्गत आती है यही वजह है कि इसकी दरें जिओ और एयरटेल के मुकाबले काफी कम है तो देर ना करें और बीएसएनएल के आधिकारिक साइट पर जाकर अपने लिए एक नया सिम ले