बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जो काम के प्रति अपना पूरा समर्पणदेते हैं तथा उनके काम के बीच में आने वाले किसी भी बाधा को पार कर अपने रोल को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं। कुछ ऐसा ही जज्बा बॉलीवुड के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म के लिए निभा रहे हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त का की आगामी फिल्म दक्षिण भारत की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक KGF2 है जिसमें वह इस फिल्म के मेन विलेन अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें लगातार 22 दिनों तक शूटिंग करनी पड़ी है। संजय दत्त अपने खराब तबीयत में भी इस रोल के लिए खुद को बखूबी तैयार किया है। आइये आपको बताते है संजय दत्त को कितनी मेहनत लग रही है अधीरा के रोल को करने के लिए।
पहनना पड़ा है 25 किलो का कवच, खराब तबियत में भी कर रहे काम
बॉलीवुड के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त इन दिनों काफी जोरो शोरो से अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त दक्षिण भारत के बहुप्रतीक्षित फ़िल्म KG2 में विलन की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं और जब से उनकी इस फिल्म में उनका पहला लुक सामने आया है तब से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। संजय दत्त अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं जिसमें उनकी टक्कर होगी दक्षिण भारत के सुपर स्टार यश से। संजय दत्त की तारीफ इसलिए भी की जानी चाहिए क्योंकि इस समय वह बेहद बीमार चल रहे हैं बताया जाता है कि संजय दत्त को अचानक मौसम में बदलाव की वजह से उनके तबियर में थोड़ी खराबी आयी है इसके बावजूद वह अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित है संजय दत्त ने अधीरा का किरदार करने के लिए 25 किलो का कवच पहना है।
अग्निपथ में कर चुके हैं इस तरह के विलेन का रोल संजू बाबा
आपको बता दें कि दक्षिण भारत के इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म के लिए संजय दत्त ही सबसे पहली पसंद है। जिस तरह उन्होंने कांचा का किरदार पिछली फिल्म अग्निपथ में निभाई थी ठीक उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद दर्शकों उनसे कर रहे हैं। संजय दत्त जब भी फिल्मों में आते हैं वह अपना 100% देते हैं तो ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जब बड़े पर्दे पर संजय दत्त अधीरा के रोल में दिखेंगे जिसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं तब पर्दे पर उनकी एंट्री देखनेबलायक होगी इसके साथ ही जब वह रॉकस्टार यश से भिड़ते नजर आएंगे तब यह घमासान देखने लायक रहेगी। KGF2 इसी साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में रिलीज होगी जिसका इंतजार दर्शक 2 सालों से कर रहे हैं।