अगर आप भी अपनी परीक्षाओं में होने वाली असफलताओं से परेशान हैं और आपके घर से भी खुशियां अपना मुंह मोड़ लेती हैं अगर आपका बना बनाया काम आखरी समय तो बिगड़ रहा है तो आपको मैं बता दूं कि आप बुध ग्रह से पीड़ित है आज हम बताने जा रहे हैं आपको कैसे खुद को बुध ग्रह से पीड़ित होने से बचाएं और आसान उपाय सब को दिए जा रहे हैं नीचे इनको करने मात्र से आप अगर बुध ग्रह से पीड़ित होंगे आपको मुक्ति मिल जाएगी और आपको सफलता ही सफलता मिलेगी ,नीचे दिए गए तरीके बेहद आसान है और यकीन मानिए इनको करने के बाद आप खुद में ऊर्जावान महसूस करेंगे तो आइए पढ़ते है वो 5 तरीके जिसको करने के बाद सफलता हमारे कदम चूमेंगी।
बुधवार को भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है और मान्यता है कि श्री गणेश जी की पूजा के लिए बुधवार का दिन सबसे उत्तम होता है लगातार 21 बुधवार को श्रीगणेश को घास चढ़ाएं जय श्री गणेश प्रसन्न होते हैं और हमारे ग्रहों का निवारण करते हैं।
माना जाता है कि बुधवार को दैवीय काल मे उठ कर स्नान और नित्य क्रिया कर्म से निर्वित होने के बाद ॐ गन गणपते नमः का जाप करने से घर मे हो रहे क्लेश से मुक्ति मिलती हैं
अगर आपके व्यवसाय मे दोस्तो वृद्धि नही हो रही तो प्रत्येक बुधवार की रात अपने सिराहने एक नारियल रखे और अगले दिन उसको गंगा में प्रवाहित कर दे आपके कष्ट दूर हो जाएंगे और साथ ही धंधे में तरक्की मिलेगी
बुधवार के दिन स्नान करने के बाद अपने घर या आंगन में लगे तुलसी के पेड़ पर गंगा जल प्रवाहित करें उसके बाद एक लोटे में शुद्ध जल भरकर सूर्य को नमस्कार करते हुए 5 बार ओम सूर्याय नमः का जाप करते हुए इस जल को सूर्य के सम्मुख प्रवाहित करें,इससे आपका बुध दोष तुरन्त खत्म हो जाएगा।
अगर आपको साप्ताहिक खर्च करने है तो आप बुधवार के दिन को चुनिए इस दिन आभूषण,नए कपड़े,घर के सामान आदि खरीदने से मान सम्मान में वृद्धि होती है।
तो अब अगर आप भी बुध दोष से ग्रसित है तो उपर दिए गए सरल उपायों को अपना कर खुद का कष्ट निवारण कर सकते हैं तो दोस्तों आज से ही इन उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें अपनी जिंदगी खुशहाल बनाएं, बुधवार को श्री गणेश का दिन माना गया है और उन्हें मनाना बेहद आसान है बस उपर दिए गए उपाय कोई भी इंसान लगातार 21 दिन कर लेता है उसकी समस्याएं जड़ से खत्म हो जाएंगे और उसे किसी तरह का कष्ट नही होगा।