बॉलीवुड की दुनिया मे हर हफ्ते अनगिनत फिल्में रिलीज होती है और कई फिल्मे तो कब आती है और कब जाती है यह पता भी नही लग पाता लेकिन पर्दे पर जब किसी बड़े सितारे की फ़िल्म रिलीज होती है तब सबको बेहद बेसब्री से इंतेजार रहता है उनकी फिल्मों का लेकिन उन्हें मायूसी तब होती है जब उनके फेवरेट सितारों की फिल्में सुपरफ्लॉप होती है और फ़िल्म समझ
के परे होती है। आज आपको ऐसी ही कुछ बड़े सितारों की फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिनकी न स्टोरी समझ मे आयी और ना ही यह वजह की आखिर किस मजबूरी में इन स्टार्स ने यह फिल्मे चुनी।
रॉय
रणबीर कपूर ,अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत इस फ़िल्म से दर्शको को बेहद उम्मीद थी और फ़िल्म के गाने फ़िल्म रिलीज से पहले ही धूम मचा रहे थे और दर्शक भी इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्सुक थे लेकिन फ़िल्म जब रिलीज हुई तब इसकी स्टोरीलाइन बिल्कुल भी समझ के परे थी और दर्शक खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे थे।
बूम
इस फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आयी थी। इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ के साथ अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर के कई अतरंगी दृश्य थे। यह फ़िल्म किस मकसद से बनाई गई थी और इसकी कहानी क्या थी आज तक इसका पता नही चल पाया है।
रेस 3
फ़िल्म में सलमान खान हो और फ़िल्म फ्लॉप कर जाए ऐसा बेहद कम होता है लेकिन लेकिन सलमान खान की रेस 3 के साथ ऐसा ही हुआ। इस फ़िल्म में ऐसे ऐसे दृश्य देखने को मिले जो सपने में भी होना नामुमकिन है लेकिन पर्दे पर सलमान बेहद आसानी से यह करते दिखे। इस फ़िल्म की लंबाई भी बेहद ज्यादा थी और घिसे पिटे डायलॉग से फ़िल्म और भी बेकार हो गयी।
कुली नंबर वन
हम जिस कुली नंबर की बात कर रहे वह गोविंदा की नही बल्कि वरुण धवन की है। 90s की हिट फिल्म की रीमेक बनाने के चक्कर मे डेविड धवन ने इस फ़िल्म की ऐसी मारी की दर्शक अपने टिकट के पैसे के लिए रोने लगे गए उंसके बाद फ़िल्म में वरुण धवन की ओवरएक्टिंग ने भी रही सही कसर पूरी कर दी। इस फ़िल्म को देखने से अच्छा यह होता कि गोविंदा अभिनीत कुली नंबर वन ही एक बार फिर से सिनेमा घरों में लगा दिया जाता तो इस फ़िल्म से ज्यादा मजा आता।