भारत के मुख्य त्योहारों में होली भी शामिल है और पूरे भारत मे इस त्योहार को बेहद धूम धड़ाके और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नही रह है और कई फिल्मों में बॉलीवुड ने होली की कई यादगार फिल्में बनाई है जिसको देख कर दिल खुश हो जाता है। होली का त्योहार बॉलीवुड के गानो और फिल्मों के बिना अधूरा है और यह बात बॉलीवुड के निर्माता हो या अभिनेता सभी जानते है इसलिए तो उन्होंने कई फिल्मों में होली के ऐसे सीन और गाने दिए है जिससे होली खेलने का मजा दो गुना हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के उन चुनिंदा और खूबसूरत गानो और फिल्मों के बारे में जिसके साथ आप अपनी होली पूरे परिवार के साथ मना सकते है और मजे ले सकते है घर बैठे इन खूबसूरत फिल्मों के साथ।
बाग़बान
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत यह फ़िल्म परिवार के साथ होली के दिन देखने के लिए सबसे उपयुक्त है। इस फ़िल्म में होली का एक गाना है जिसके बोल है “होली खेले रघुवीरा अवध में” इसके बोल आज भी लोगो की जुबान पर याद है और इस गाने के बिना होली अधूरी है।
शोले
बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्मों में से एक फ़िल्म शोले का भला कौन दीवाना नही रहा होगा।गब्बर के वो डायलॉग हो या धर्मेंद्र की कॉमिक टाइमिंग या ठाकुर का सीरियस रोल और उसके अलावे होली का एक खूबसूरत गाना “होली के दिन दिल खिल जाते है” कुल मिला कर इस फ़िल्म को बेहद खूबसूरत बना देते है तो आप अपने होली की छुट्टी को इस फ़िल्म के साथ खूबसूरत बना सकते है।
ये जवानी है दीवानी
रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण के द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म को भारत के बाहर फिल्माया गया है जिसमे चार दोस्तो की कहानी को दिखाया गया है। इस फ़िल्म का एक गाना “बलम पिचकारी” होली के गानो के सर्वश्रेष्ठ गानो में शुमार है और यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है।
मोहब्बतें
बॉलीवुड के किंग खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आए थे तो फ़िल्म तो सुपर हिट
होनी ही थी उंसके अलावे इस फ़िल्म में लगाया गया होली के गाने का तड़का जिससे यह फ़िल्म और भी बेमिसाल हो गयी। इस फ़िल्म में अनुशासन में रहने वाले अमिताभ बच्चन को शाहरुख खान द्वारा टिका लगाने वाले सीन को भला कौन भूल सकता है।
इन उपर दिए गए फिल्मों से आप अपने और परिवार के साथ होली की छुट्टी को बेहद शानदार बना सकते है इन फिल्मों की रंगों की मिठास में आप भी सराबोर हो कर होली का लुत्फ खूब उठा सकते है ।बॉलीवुड की ये फिल्में बेहद सफल फिल्मों में से एक है।