प्यार अंधा होता है यह कहावत अगर कही सबसे ज्यादा देखने को मिलती है तो वह है बॉलीवुड।यहां पर कब क्या घटित हो जाये इसका कोई अंदाज़ा भी नही लगा सकता और कुछ ऐसा ही कुछ अभिनेत्रियो के पति को देख कर लगता हैं। उन्हें एक साथ देख कर यह प्रतीत ही नही होता कि ये पति पत्नी है। कुछ अभिनेत्रियो ने तो अपने प्यार के लिए शादी कर ली उनसे वही कुछ ने पैसो के लिए भी शादी का नाटक किया। आज हम बताने जा रहे है बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कपल्स से जो एक साथ दिखने में लगते है बाप और बेटी।
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान ने दो शादियां की है और करीना सैफ के बीच मे 12 सालो के उम्र का अंतर है। सैफ अली खान की पहली शादी में जब करीना शामिल हुई थी तब उन्होंने सैफ को नमस्ते अंकल बोल कर सम्बोधित किया था
धमेंद्र-हेमा मालिनी
बॉलीवुड के ही मैन यानी कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को देख कर प्यार अंधा होता है वाली कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया वही हेमा मालिनी भी खुद से 13 साल बड़े धर्मेंद्र के प्यार में पड़ गई।
काजोल -अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम और काजोल की जोड़ी को बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में शुमार किया जाता है लेकिन काजोल और अजय देवगन जब भी एक साथ खड़े होते है तो इन दोनों के बीच के उम्र का फासला साफ साफ पता चलता है।
ट्विंकल खन्ना-अक्षय कुमार
बॉलीवुड के अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार से हुई और इन दोनों के बीच भी उम्र का फासला सात सालों का है। हालांकि अक्षय कुमार और ट्विंकल की जोड़ी जब एक साथ होती है तब इनकी उम्र का फासला छिप जाता है।
जूही चावला-जय मेहता
इस लिस्ट के सबसे आखिर में जो नाम है वह है जूही चावला का। अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक जूही चावला की शादी ने सभी को चौंका दिया था। बेहद खूबसूरत दिखने वाली यह अभिनेत्री ने चोरी छिपे जय मेहता से शादी कर लिया था। इन दोनों के बीच के उम्र का फासला तो बस 6 सालो की है लेकिन अगर एक साथ इन दोनों को कोई भी सामने से देख ले तो दिखने में यह दोनों बाप और बेटी दिखते है।