बॉलीवुड को मायानगरी कहा जाता है और इस मायानगरी की रंगीन दुनिया में हर कोई डुबकी लगाना चाहता है लेकिन बाहर से रंगीन दिखने वाली यह दुनिया असल मे अंदर से बेहद काली है और इसके अंदर कुछ ऐसे घिनोने सच छिपे है जिनसे शायद आप वाकिफ नही हो। बॉलीवुड सितारे जिनकी लाखो करोड़ो में फैन फॉलोइंग है दरअसल इन सभी सितारों के कोई ना कोई काले कारनामे जरूर है जिसके कारण उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है। आज हम बताने जा रहे है आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्होंने जेल की हवा खा रखी है वो भी ऐसे बड़े कारनामे करने के बाद।
संजय दत्त
पूर्व अभिनेता सुनील दत्त के सुपुत्र और संजू बाबा के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल में 5 वर्ष से भी अधिक की सज़ा काट चुके है। मुम्बई के यरवदा जेल में संजू बाबा ने 2012 से 2015 तक का समय बिताया है। संजय दत्त पर 1996 में हुए मुम्बई हाई कोर्ट ब्लास्ट के शक के दायरे में और अपने घर मे आर्म्स छिपाने के आरोप में जेल हुआ
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। अपने शुरुआती दिनों में ही सलमान खान का जेल आना जाना शुरू हो गया था। सलमान खान को काले हिरण के शिकार के लिए जेल की सजा हो चुकी है उंसके अलावे सलमान खान पर एक और गम्भीर आरोप भी लग चुका है और वो है फुटपाथ पर सोए हुए लोगो के उपर गाड़ी चलाने का हालांकि सलमान खान अब इन आरोपो से बरी हो चुके है लेकिन इब सब की वजह से सलमान भी जेल की हवा कहा चुके है।
फरदीन खान
फरदीन खान को 2001 में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्हें 3 दिनों में रिहा कर दिया गया था और 2012 में मुंबई की अदालत में उन्हें बरी कर दिया गया था।
रिया चक्रवर्ती
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अभिनेत्री और प्रेमिका, रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 8 सितंबर, 2020 को गिरफ्तार किया था। उन पर ड्रग्स लेने का आरोप था और इस बात के लिए उन्हें करीब एक सप्ताह जेल में गुजारने पड़े थे।
शाइनी आहूजा
अभिनेता शाइनी आहूजा को फास्ट-ट्रैक अदालत ने अपनी घरेलू सहायिका से बलात्कार के आरोप में सात साल जेल की सजा सुनाई थी। 2009 की सजा के बाद इस अभिनेता को 2011 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।