बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सिर्फ एक ही सिंगर की डिमांड सबसे ज्यादा है और व्व है अरिजीत सिंह।अरिजीत सिंह उन चुनिंदा सिंगर्स में शुमार हो गए है जिनकी गानो की वजह से फिल्में हिट हो रही है।उनकी आवाज में जो मीठापन और दर्द है वो अभी के किसी भी सिंगर में नही है यही वजह है कि बड़े से लेकर छोटा डायरेक्टर भी उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है लेकिन व्यस्तता के चलते अरिजीत सिंह उपलब्ध नही है इसी बीच वेटरन गायक शान का अपने नए गाने के प्रमोशन इवेंट पर नया बयान आया है अरिजीत सिंह को लेकर जिसमे उन्होंने कई नए सिंगर्स को जमकर लताड़ा है ऐसा क्यों किया शान ने आइये आपको बताते है।
बॉलीवुड गायक शान ने हाल ही में अपने हाल ही में रिलीज़ हुए गाने रंग ले के लिए एक अलग शैली- सूफी रॉक के साथ प्रयोग किया। 49 वर्षीय गायक ने अपने विचार साझा किए कि कैसे नए कलाकार और युवा गायक अरिजीत सिंह की तरह नकल करने और आवाज करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक विशेष साक्षात्कार में, ‘चार कदम” गाने गायक ने कहा, “जब चलन चल रहा होता है, तो लोग बिना सोचे-समझे उस पर चढ़ने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि अरिजीत ने आतिफ (असलम) और अन्य जैसे कुछ कलाकारों से अच्छे ढंग से काफी कुछ सीख लिया। उन्होंने प्रीतम के साथ बहुत सारी गानो की रिकॉर्डिंग कर रखी है इसलिए उसने उन्हें वास्तव में करीब से देखा है और अपने स्तर को उठा पाया है। उन्होंने बहुत ही समझदारी से अपनी शैली बनाई और उसमें काफी सफलता भी उन्हें प्राप्त हुई।
“अब चूंकि वह इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सिंगर में से एक है और उसकी कामो में व्यस्तता बढ़ गयी है जिस वजह से वो कई बार किसी फिल्म के लिए समय नही निकाल पता जिस वजह से डायरेक्टर नए अरिजीत सिंह के तलाश में है उन्होंने यह भी बताया कि इसमें नए गायकों की भी कोई गलती नही है मैने(शान) खुद सुना है बॉलीवुड में कई कई डायरेक्टर सिंगर्स को अरिजीत की आवाज की नकल करने के लिए बोलते है
शान ने अपने गानों ‘बॉम बिली’ और ‘रंगले’ के बारे में भी बात की। उनका कहना है कि ‘बॉम बिली’ को क्लब वाइब्स मिला है। उन्होंने आगे सोनू निगम को पद्म श्री पुरस्कार मिलने की बात की और कहा कि वह सभी प्रशंसाओं के पात्र हैं। काम के मोर्चे पर, शान का सहयोगी एकल ‘बॉम बिली’ जिसमें DELSOL की विशेषता है, 1 फरवरी को रिलीज़ किया गया था।