बॉलीवुड एक ऐसा मायाजाल है जिसके तरफ लोग खुद ब खुद आकर्षित हो जाते है। यहां की चकाचौंध और रंगीन दुनिया मे लोग आने के लिए किसी भी हद को पार कर जाते है और ऐसा भला हो भी क्यों नही क्योंकि यहां इस रंगीन दुनिया मे एक बार अगर सफलता मिल जाती है तो उसके बाद बेशुमार पैसा और दौलत की बारिश होती रहती है। बॉलीवुड में आने का ख्वाब तो रोजाना लाखो करोड़ो लोग देखते है लेकिन यह ख्वाब पूरा करने की हिम्मत उन लाखों में से किसी एक कि ही होती है। कई बार तो प्रतिभा होने के बाद भी उन्हें मौका नही मिलता वही कई बार कुछ ऐसे लोगो को वो मिल जाता है जो वह डिज़र्व नही करते और कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड में आई कुछ अभिनेत्रियो के साथ जो बॉलीवुड की दुनिया मे प्रवेश तो कर गयी लेकिन इसके बदले में उन्होंने वो किया जो किसी ने सोचा भी नही होगा।
इन हिरोइनो ने किया फिल्मों के लिए सारी हदों को पार
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहाँ काम पाने के लिये लोग किसी भी हद तक कर गुजर जाते है क्योंकि यहां पर बेशुमार पैसा है जिसको पाने के बाद पूरी जिंदगी बदल जाती है और इस लिए इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कुछ हिरोइनो ने वो सब किया जिससे उन्हें फिल्मों में काम मिले आज आपको बताते है बॉलीवुड की उन हिरोइनो के बारे में जिन्होंने फिल्मों में काम के लिए सब करने के लिए तैयार हो गयी।
जैक़लीन फ़र्नान्डिस
बॉलीवुड की नंबर एक हेरोइन ने फिल्मों में काम पाने के लिए सलमान के घर के बाहर खूब चक्कर लगाए और तब जाकर आज वह इस मुकाम पर है।
डेज़ी शाह
जैकलीन की तरह ही डेज़ी शाह को भी फिल्मों में मौका सलमान खान ने ही दिया और उन्होंने भी सलमान के घर के बाहर खूब चक्कर लगाए है हालांकि फ़िल्मो में उन्हें उतनी सफलता नही मिली।
दीपिका पादुकोण
दीपिका के कितने रिश्ते बने है बॉलीवुड में यह किसी से नही छिपा है। दीपिका के इस तरक्की के पीछे की वजह बताई जाती है उनके बॉयफ्रेंड की लिस्ट जिसकी संख्या 15 से भी ज्यादा है और वह सभी नामी गिरामी लोग है।
सनी लियोन
एडल्ट्स फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए अपने पुराने काम तक छोड़ दिया और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की।
पूनम पांडे
फ़िल्म नशा से डेब्यू करने वाली पूनम पांडेय ने तो फिल्मों में काम करने के लिए ऐसे कारनामे किये है जिससे हर कोई हैरत में पड़ जाता है। पूनम पांडे ने तो फिल्मों में आने के लिए अपने कपड़े तक उतार दिए थे।