अभी दिसम्बर 2020 की ही बात है जब भारत की पहली मिस इंडिया के खिताब से नवाजी गयी सुष्मिता सेन ने अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से करीब 3 साल पुराना रिश्ता आपसी समझौते के बाद समाप्त कर लिया था यह रिश्ता उन्होंने निजी मामलो का हवाला देते हुए समाप्त किया था और सुष्मिता फिर से अपनी दो बेटियों के साथ अकेली हो गयी थी लेकिन अभी हाल ही में 29 जनवरी को सुष्मिता सेन ने कुछ तस्वीरें साझा की जिसमे वो और रोहमन एक साथ नजर आ रहे है दोनों एक दूसरे की कंपनी को काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है।
दोनों बेटियों से है लगाव रोहमन को
भारत की पहली मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी सुष्मिता सेन की दो बेटियां है रेनी और अलीशा और यह दोनों ही रोहमन से काफी लगाव रखती है यह वजह भी है कि ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता के घर पर रोहमन का आना जाना रहा है ,सुष्मिता और रोहमन के रिश्ते में दोस्तो 15 साल का अंतर है लेकिन सुष्मिता इसको लेकर कभी चिंतित नही हुई और ना ही रोहमन को इससे कोई फर्क पड़ा दोनों ने ही अपने रिश्ते को बहुत सुलझा कर रखा और जब अलग भी हुए तो बिना किसी वाद विवाद के।
सुष्मिता के दोस्त के पार्टी में मिल गए रोहमन
अलगाव से गुजर रहे रोहमन और सुष्मिता को नियति ने आपस मे तब मिला दिया जब वो दोनों ही अपने एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे बस फिर क्या था दोनों ने एक दूसरे की कंपनी को खूब एन्जॉय किया और उन दोनों को देख कर दोस्तो लगा ही नही की इनका हाल में ही ब्रेकअप हुआ है।
1994 में महज 18 साल की उम्र में भारत की पहली मिस इंडिया बनी सुष्मिता सेन दोस्तो एक इंडिपेंडेंट माँ है और उन्होंने बॉलीवुड मे दर्जनों हिट फिल्में दी है अपने आप को एक माँ के रूप में ढालना हो या अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अलग होना इन्होंने अपने जीवन मे सभी महत्वपूर्ण कार्य बेहद शालीनता से किया है जो कि बेहद तारीफ योग्य है हम आशा करते है कि सुष्मिता सेन आगे भी ऐसी ही अपने जीवन को सरल और सुखद बनाएंगी।