अगर कोई यह कहता है कि पैसे से सब कुछ हासिल किया जा सकता है तो शायद वह गलत है क्योंकि बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जो अभी के समय मे करोड़ो रुपयों के मालिक है लेकिन अब भी वह बेहद सादगी से रहते है और नित्य रूप से भगवान में आस्था भी रखते है। बॉलीवुड में ऐसे सितारों की संख्या बेहद कम है जो भगवान के प्रति विश्वास रखते है और अपनी हर समस्याओं का निदान भगवान से ढूँढते है। आज हम आपको बताने जा रहे है उन् स्टार्स के बारे में जो भगवान के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा रखते है और अपनी फिल्म रिलीज के पहले भगवान के चरणों मे अपना स्पर्श जरूर करते है आइये मिलते है
उन बॉलीवुड के चुनिंदा सितारों से और मिलते है उनके प्रिय भगवान से।
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही अस्सी साल से अधिक हो गयी हो लेकिन आज भी उनमें काम करने की भूख किसी यंगस्टर्स जितना ही है। अमिताभ बच्चन को गणपति जी का बहुत सच्चा भक्त माना जाता है और वह अपने हर फिल्म के रिलीज के पहले गणपति जी के चरणों मे माथा जरूर टेकते है।
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन को भगवान शिव का बहुत बड़ा उपासक माना जाता है और वह अक्सर शिव जी की पूजा करते हुए नजर आते है। अजय देवगन ने खुद ही कई बार खुलासा करते हुए बताया है कि शंकर जी से उनका बेहद पुराना नाता है और बिना उनके आशीर्वाद के उनका बॉलीवुड में कोई मुकाम नही होता।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में भक्ति की बात हो और उसमें अक्षय कुमार का नाम नही आये ऐसा हो ही नही सकता। खिलाड़ी कुमार भले ही मूल रूप से भारतीय नही हो लेकिन सभ्यता और संस्कृति के मामले में वह खूब आगे है। अक्षय कुमार मा दुर्गा के बहुत बड़े उपासक है और नित्य रूप से वह मा दुर्गा की आराधना करते है।
रामचरण
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रामचरण श्री राम की पूजा बहुत ही श्रद्धा से करते है और वह नियमित रूप से श्री राम की पूजा करते है और साथ ही बजरंग बली का भी पाठ करते है और साथ ही किसी भी फ़िल्म की शुरुआत करने से पहले वह भगवान के पास जाकर माथा टेकते है।
तुषार कपूर
फ़िल्म अभिनेता जितेंद्र के सुपुत्र तुषार कपूर भी भगवान गणेश के बहुत बड़े भक्त है और हर साल गणेश चतुर्थी के उत्सव में तुषार कपूर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और खूब मन से पूजा पाठ करते है।