छोटे पर्दे के पॉपुलर पारिवारिक शो “भाभीजी घर पर है” भारत मे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है और इसको लोग
बड़े ही चाव से देखना पसंद करते है। भाभीजी घर पर है कि कहानी की बात करे तो इसमें दो पड़ोसियों की जुगलबंदी को दिखाया जाता है जिसमे दोनों ही पड़ोसी एक दूसरे की पत्नी को पसन्द करते है। समय के साथ साथ इस सीरियल की मेन नायिका में भी कई बदलाव किए गए है जिससे कि इस शो की पॉपुलैरिटी बरकरार रहे और दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज लगातार मिलता रहे। इस शो में जो सबसे मुख्य किरदार है वह है भाभी जी का जिसको अब तक कई बार बदला जा चुका है और जिस भी एक्ट्रेस के हिस्से में भाभीजी का रोल मिला है उसकी पॉपुलैरिटी में भी भारी इजाफा हुआ है साथ ही साथ उनकी मांग दूसरे शो के लिए भी बढ़ गयी हैं ।
भाभी जी के किरदार के लिए हुई विदिशा की एंट्री
इस बार भाभीजी के मुख्य किरदार में एक फेमस अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव को जगह मिली है जो गोरी मेम के किरदार में नजर आएंगी। भाभी जी घर पर है में सबसे मुख्य किरदार जो है वह अनिता भाभी का है और उसी के रोल को निभाएंगी विदिशा श्रीवास्तव। विदिशा श्रीवास्तव ने इस शो में काम करने के लिये भारी भरकम फीस की मांग की है और जिसको देने के लिए मेकर्स राजी भी हो गए है। पारिवारिक शो भाभीजी घर पर है में सबसे ज्यादा किसी किरदार को पसन्द किया जाता है तो वह किरदार है अनिता भाभी का और जब से विदिशा श्रीवास्तव की इस शो में एंट्री हुई है दर्शको की उत्सुकता बेहद बढ़ गयी है इस शो को लेकर।
भारी भरकम फीस वसूल रही है विदिशा श्रीवास्तव
बात करे विदिशा श्रीवास्तव के फीस को लेकर तो उन्हें बहुत ही मोटी रकम मिलने वाली है एक शो के लिए। विदिशा श्रीवास्तव के पहले अनिता भाभी का किरदार निभा रही नेहा पेंडसे को 55000 रुपये पर एपिसोड्स मिलते थे और उम्मीद की जा रही है कि विदिशा श्रीवास्तव को भी उतनी ही फीस मिलेगी। शो के अन्य कलाकारों के बात करे तो सबसे ज्यादा फीस शो के अन्य मुख्य किरदार की भूमिका में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख को 70 हजार रुपये पर एपिसोड्स मिलते है वही आसिफ शेख के बाद रोहिताश्व गौर को 60 हजार रुपये पर एपिसोड्स मिलते है। जानकारी के लिए बता दे कि विदिशा श्रीवास्तव टीवी शो की पॉपुलर अदाकारा है और इससे पहले भी कई धारावाहिक के मुख्य भूमिका में दिख चुकी है।