छोटे पर्दे के धारावाहिक में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम होती है और इसका कारण यह होता है कि जो उस शो के किरदार होते है उनसे दर्शक जुड़ाव महसूस करने लगते है और उस किरदार के लिए ही कई लोग उस शो को पसन्द करने लगते है।लेकिन कभी कभी समय के अभाव की वजह से या निर्माता के साथ मनमुटाव की वजह से किसी शो से कलाकार को निकलना
पड़ता है और उस वजह से उंसके स्थान पर नए कलाकार को मौका मिलता है और नए कलाकार के लिए यह बेहद चुनौती भरा काम होता है कि वह उस शो को वैसे ही चला सके जैसे उंसके पिछले किरदार ने चलाया था। छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो भाभीजी घर पर है एक पारिवारिक माहौल वाला शो है और बहुत ही जल्द इसमें एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शो की मुख्य कलाकार के रूप में अनिता भाभी को बदला जाने वाला है और इसकी जानकारी खुद इस शो के निर्माता ने किया है।
अनिता भाभी के किरदार में होगा बदलाव
टीबी चैनल के प्रमुख पारिवारिक शो भाभीजी घर पर है में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे है। इस शो के मुख्य किरदार में बहुत
बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो कि अनिता भाभी है। अनिता भाभी इस शो की जान है और निर्देशकों ने उन्हें बदलने का फैसला कर लिया है। भाभी जी घर पर है में अनिता भाभी के किरदार के लिए इस शो के मेकर्स ने विदिशा श्रीवास्तव को चुना है जो इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठती है। आपको बता दे कि भाभी जी घर पर है में इससे पहले भी दो बार अनिता भाभी के किरदार को बदल जा चुका है। इससे पहले अनिता भाभी का किरदार एक्ट्रेस सौम्य टण्डन और नेहा पेंडसे कर चुकी है लेकिन इस बार की एंट्री धमाकेदार होने वाली है।
होली के समारोह में होगी नई भाभी जी की एंट्री
टेलीविजन चैनल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले धारावाहिको में से एक शो भाभी जी घर पर है। इस शो में अब बहुत बड़ी एंट्री होने वाली है। फ़िल्म की मुख्य किरदार अनिता भाभी के किरदार में अब विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री होगी। इस शो में एंट्री
को लेकर विदिशा बेहद खुश है और उन्होंने बताया है कि शो में मेरी एंट्री बेहद ग्रैंड तरीके से होने वाली है और मेरे साथ ही इस शो में बहुत सारे सस्पेंस और थ्रिल भी आयेंगें। आपको बता दे कि अनिता भाभी के नए किरदार वाला शो का प्रसारण 22 मार्च
को किया जाएगा जिसमे होली मिलन का समारोह दिखाया जाने वाला रहेगा और उसी समय अनिता भाभीजी की ग्रैंड एंट्री होगी।