भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे द्विपक्षीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर श्रृंखला में 3-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। इस जीत के साथ ही है भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी की शुरुआत शानदार ढंग से की । तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही टीम के सलामी बल्लेबाज सहित विराट कोहली महज 42 रनों पर आउट हो गए और भारत का स्कोर 42 रन पर 3 विकेट हो गया लेकिन उसके बाद ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
ऋषव पन्त और श्रेयस अय्यर रहे जीत के हीरो
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और भारतीय विकेटकीपर रिषभ पन्त की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 50 ओवरों में 265 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर में बनाये उन्होंने शानदार 80 रन बनाए वही ऋषव पन्त ने ताबड़तोड़ 54 गेंदों में 56 रन बनाए।इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की।वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 34 रन देकर शानदार 4 विकेट लिए
ताश के पत्तो की तरह ढह गई वेस्टइंडीज की टीम
सीरीज में पहले ही 2 मैच हार चुकी वेस्टइंडीज टीम से इस मुकाबले में टक्कर की उम्मीद थी लेकिन 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी इस लक्ष्य के जवाब के आसपास नही दिखी। वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गवाए और अपनी पारी के 38वे ओवर में ही 169 रनों पर सिमट गई।वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे ज्यादा रन ओडियन स्मिथ ने बनाये उन्होंने 18 गेंदों में शानदार 36 रन बनाए।भारत की तरफ से इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की।भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज में 3-3 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को मिला वही सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।
भारत की लगातार 10वी सीरीज जीत
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने घर मे जीत का सिलसिला बरकरार रखा और लगातार 10वी सीरीज जीत दर्ज की।भारत का अगला मुकाबला अब 16 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही होगा जहा 3 टी20 मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी।