नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे बिहार से जाकर मुम्बई में अपनी अदाकारी से दुनिया भर में धूम मचा देने वाले मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी की जिनके उपर एक किताब प्रस्तुत किया गया है।यह किताब मशहूर लेखक पीयूष पांडेय जी ने लिखा है जिसका टाइटल रखा है उन्होंने “कुछ पाने की जिद्द” और उसके साथ बड़े अक्षरों में मनोज वाजपेयी लिखा हुआ है।
मनोज वाजपेयी बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की इंडस्ट्री में भी धूम मचा चुके है और ओटीटी प्लेटफार्म पर उनकी सीरीज द फैमिली मैन में अपनी अदाकारी का वो सब से लोहा मनवा चुके है ।
बचपन से ही थे जिद्दी
मनोज जी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के बलवा जिले में हुआ था बचपन से ही मनोज को सिनेमा जगत से बहुत लगाव था और वो अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन रहे है उनको ही अपना इंस्पिरेशन मान कर वो बॉलीवुड की तरफ रुख किये और उनको काफी कामयाबी भी मिली है।मनोज बाजपेयी ने अबतक जितनी भी फिल्मे की है उन सब मे उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीत लिया है चाहे वो गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या द फैमिली मैन सीरीज इनको किसी भी तरह का करैक्टर का रोल मिल जाता है तो ये उसमे जान फूंक देते है।उनकी इसी अदाकारी की वजह से उन्हें तीन नेशनल फ़िल्म अवार्ड, छह फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
किताब में है मनोज के अनसुने किस्से
पीयूष पांडेय की हालिया रिलीज किताब में मनोज बाजपेयी की बचपन के संघर्ष की कहानी लिखी गयी है कि कैसे बिहार के छोटे जिले से चल कर एक आम आदमी मुम्बई में राज कर रहा है इन सब के अलावे किताब में मनोज जी के बचपन के दिलचस्प किस्से और कैसे और कहा मिले थे अपनी धर्मपत्नी से ये भी बताया गया है,और कैसे उन्हें मुम्बई में आकर संघर्ष करना पड़ा इन सबको बहुत ही खूबसूरती से शब्दों में पिरो कर किताब को तैयार किया गया है जिसको आप पढ़ के खुद में काफी बदलाव महसूस करेंगे।इस किताब में मनोज वाजपेयी के पिताजी माता जी बच्चे और भी काफी अनसुनी कहानियों को दिखाया गया है।
तो दोस्तो अगर आप भी मनोज वाजपेयी के प्रशसंक है और उनको करीब से जानना चाहते है तो पीयूष पांडेय द्वारा लिखित यह किताब जरूर पढ़ें और हमे अपनी राय जरूर दे।कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टीकल दोस्तो हमे अपनी राय दे ताकि हम आपके लिए ऐसे ही नए आर्टिकल लाते रहे ,हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।