बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में घूम रही है और वहां पर अपने बेटे अरहान के साथ छुट्टियों के लुत्फ उठा रही है। मलाइका अरोड़ा को काफी समय से बॉलीवुड में काम भी नही मिला है और इसकी वजह है शायद उनका सलमान खान से पंगा लेना। आपको बता दे कि सलमान खान के भाई अरबाज़ खान से 2017 में तलाक लेने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा अपने नए दोस्त अर्जुन कपूर के साथ रह रही है लेकिन कुछ दिनों पहले यह खबर आ रही थी कि फिल्मों में काम मिलने के शर्त पर मलाइका अरोड़ा अरबाज़ खान के पास वापस जाने को तैयार हो गयी है और वह फिर से सलमान खान के परिवार की बहू बनने वाली है लेकिन इन सब बातों में कोई सच्चाई नही है यह खुद मलाइका अरोड़ा ने आगे से आकर बताया और इन खबरों का खंडन किया और वो भी अपने ही खास अंदाज में आइये आपको आगे बताते है।
अपने प्यार “अर्जुन कपूर” की शेयर की तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा अब तक आने जिंदगी बेहद बेबाक तरीके से जीती हुई आयी है और आगे भी वह ऐसे ही रहेगी यह स्पष्ट है इसलिए तो उन्होंने बॉलीवुड के दबंग खान से एक बार फिर से पंगा ले लिया है। दरअसल मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बेटे अरहान खान के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही और वहां पर बैठे बैठे ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे सलमान खान बेहद गुस्सा हो सकते है। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्यार यानी कि अर्जुन कपूर की एक तस्वीर साझा की और उस तस्वीर में उन्होंने अर्जुन कपूर की तारीफ भी कर दी है जिससे खान परिवार बेहद गुस्से में आ सकता है और तो और तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका ने यह बड़ी बात भी कह दी है आइये आपको हम आगे बताते है मलाइका ने ऐसा क्या कह दिया।
अर्जुन कपूर पर आया प्यार मलाइका को, तस्वीर पोस्ट करने के बाद कह दी यह बड़ी बात
मलाइका अरोड़ा अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है और वह अपने निजी जीवन के बारे में अपने फैंस से हर जानकारिया साझा करती है और एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। बात यह हुई कि अर्जुन कपूर जो अभी मलाइका के इश्क़ में डूबे है उन्होंने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की जिसमे वह बेहद फिट नजर आ रहे थे और मिरर में सेल्फी ले रहे थे जिसके साथ उनका कैप्शन था “कल का लक्ष्य” बस फिर क्या था अर्जुन की यह तस्वीर मलाइका को इतनी भा गयी कि उन्होंने
अर्जुन कि तस्वीर को अपने स्टेटस पर लगा लिया और अर्जुन कपूर के लिए यह बड़ी बात कह दी। मलाइका अरोड़ा ने कहा-तुम मुझे प्रेरित करते रहो और हमेशा आगे बढ़ते रहो। इस तस्वीर के साझा करने के साथ ही मलाइका ने उन अटकलों का भी जवाब दे दिया जो उनके और अरबाज के फिर से एक होने की उड़ रही थी और अब उन बातों और विराम लग गया है।