बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से सलमान खान के घर की बहू बनने को तैयार है। सलमान खान के
बड़े भाई अरबाज़ खान की पत्नी मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से सलमान खान के घर मे प्रवेश करने के लिए तैयार है। 2018 में अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा खान के बीच मे तलाक हो गया था जिसके बाद से ही इन दोनों के रास्ते अलग हो गए थे
सलमान पहले भी करवा चुके है सुलह की पहल
बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान को शुरुआत से ही अपने परिवार के साथ रहने की आदत है और वह कभी नही चाहते कि उनके परिवार में कोई अलगाव हो इसलिए अरबाज़ और मलाइका के बीच जब रिश्ते सही नही थे तब उन्होंने इन दोनों को एक करने की काफी कोशिशें की जो सफल नही हो सकी थी लेकिन अब सूत्रों की माने तो सलमान की मेहनत अब धीरे धीरे सफल होती दिख रही है और अब ऐसा लग रहा है कि मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से सलमान खान के घर की बहू बनने को तैयार है लेकिन यहां आने के लिए कुछ शर्त रखे गए है जिसको लेकर यह संशय है कि क्या मलाइका अरोड़ा उनके यह शर्त मानने को तैयार होगी? क्या कुछ है इस शर्त में आइये आपको बता देते है।
खान परिवार की वापस बहु बनने के लिए माननी पड़ेगी ये 3 शर्ते
2018 से अलगाव झेल रहे मलाइका और अरबाज़ एक बार फिर से एक होने को तैयार है और उसके लिए मलाइका अरोड़ा को बस कुछ शर्त मानने है जिसके बाद वह फिर से खान परिवार की बहू बन जाएंगी। ये शर्त थोड़े से अजीबोगरीब भी है आइये देखिए उन शर्तो को जिनसे मलाइका फिर से खान परिवार की बहू बन जाएगी।
नशा छोड़ना
मलाइका अरोड़ा के बारे में यह सभी लोग जानते है कि वह नशे की आदि है और उन्हें इसकी बुरी लत लगी हुई है लेकिन खान परिवार की पहली शर्त यही है कि अगर उन्हें घर मे प्रवेश करना है तो नशे को छोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
पार्टी में जाना बंद
बॉलीवुड की लेट नाईट पार्टी हो और उसमे मलाइका अरोड़ा नही हो ऐसा बहुत ही कम होता है लेकिन हर पार्टी में अपने ठुमके से मदहोश कर देने वाली मलाइका अरोड़ा को लेट नाईट पार्टीज में नही जाना होगा और ये शर्त माननी होगी।
फिल्मों में काम करना बंद
खान परिवार की बहू बनने के लिए मलाइका अरोड़ा को फिल्मों में काम बंद करना पड़ेगा। बॉलीवुड फिल्मों में अपने आइटम नंबर के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा को अपना फ़िल्मी करियर छोड़ना होगा तभी खान परिवार उन्हें अपने घर की बहू बनाएगा।
अब देखना यह है कि आखिर क्या मलाइका इन शर्तों को मानेगी क्योंकि मलाइका अरोड़ा बेहद बेबाक अंदाज़ों के लिए जानी जाती है अब देखना है मलाइका इन शर्तों का क्या जवाब देती है।