बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान को अलग हुए करीब चार सालों से भी ज्यादा
का समय हो गया है और आये दिन इन दोनों के बीच की खबरे चर्चा में बनी रहती हैं। एक दूसरे से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने तो कई बार बॉलीवुड के बड़े पार्टीज में शिरकत की और कई स्टेज शो पर अपने जलवे बिखेरे लेकिन अरबाज़ खान
के साथ ऐसा नही हुआ। अरबाज़ खान मलाइका से अलगाव के बाद से ही बेहद अकेले रह गए और सब को पता है कि अरबाज़ खान मलाइका अरोड़ा से बेइंतहा प्यार करते है और यही वजह भी है कि खुद सलमान खान ने भी मलाइका अरोड़ा से जाकर घर वापस आने की बात की थी लेकिन मलाइका अपने फैसले पर अडिग रही और अरबाज़ अकेले ही रह गए और वह अलगाव
के बाद कैमरे के सामने बेहद कम ही नजर आए लेकिन अब तलाक के चार सालों के बाद अरबाज़ खान ने अपने और मलाइका के बीच के अलगाव की बातों को साझा किया है और इस दौरान वह बेहद भावुक भी दिखे।
मलाइका अरोड़ा नही सुनती थी अरबाज़ की कोई भी बात
अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा के बीच मे तलाक के बाद से ही कई तरह की खबरे सामने आती रही है।इन दोनों के 11 सालों का रिश्ते का अंत बेहद बुरी तरह से हुआ। इस अलगाव से मलाइका अरोड़ा तो उबर गयी क्योंकि वह अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में आ गयी लेकिन अरबाज़ खान को आज भी अकेलेपन का दुख सता रहा है। अरबाज़ खान ने अपने और मलाइका के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि मलाइका उनकी कोई भी बात नही सुनती थी और अक्सर नशे में घर लौटती थी जो अरबाज़ को बिल्कुल भी पसन्द नही था।
घर वालो से अलग रहना चाहती थी मलाइका
बॉलीवुड के चर्चित कपल रह चुके मलाइका और अरबाज़ खान को अलग हुए 4 साल से भी अधिक हो चुके हैं। अरबाज़ खान ने बताया कि मलाइका अक्सर घर मे इस बात को लेकर झगड़ती थी कि उसे अलग रहना है जबकि बाकी लोग साथ मे रहना चाहते थे। अरबाज़ खान ने यह भी बताया कि मलाइका उनसे चोरी छिपे भी किसी और के साथ रिश्ते में थी और देर रात तक फ़ोन पर बाते करती थी और इन्ही सब बातों को समझाने के बाद भी वह ऐसा ही करती थी इन सब के कारण अरबाज़ खान का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने मलाइका को तलाक देने में ही अपनी भलाई समझी और अपने 11 साल के रिश्ते को खत्म कर लिया।