बीते कुछ सालों में कोरोना महामारी के वजह से कई बॉलीवुड फिल्में टल चुकी हैं या उन्होंने अपने रिलीज डेट को आने वाले समय के लिए टाल दिया गया था इन वजहों से कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख किया लेकिन अब जब सारे कोरोना प्रतिबन्धों को हटा दिया गया है तो कुछ बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है ।चाहे वह अक्षय कुमार हो या अमिताभ बच्चन यह सारे स्टार्स मार्च में हमे बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में दिखेंगे इन सब के अलावे कुछ छोटे बजट की फिल्में भी हमे दिखेंगी आइये जानते है मार्च में रिलीज होने वाली इन धमाकेदार फिल्मो के बारे में जो हमारा मनोरंजन करने वाली है।
राधेश्याम
बाहुबली प्रभास और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिका में यह फ़िल्म पहले सिनेमाघरों में 15 फरवरी को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे कोरोना प्रतिबन्धों के कारण इसे टाल दिया गया था इस फ़िल्म ने अपनी रिलीज डेट 11 मार्च को चुना है
झुंड
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे और यह फ़िल्म होगी झुंड।यह फ़िल्म खेल कूद पर आधारित रहेगी जिसमे अमिताभ बच्चन ऐसे गुरु की भूमिका निभाएंगे जो रोड पर रहने वाले बच्चों को लेकर एक फुटबॉल टीम बनाएंगे ।यह फ़िल्म सिनेमाघरों में 4 मार्च को रिलीज होगी।
बच्चन पांडेय
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्मो में से एक है यह फ़िल्म बच्चन पांडेय ।इसके पोस्टर और टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर आग लगा रहे है ।यह फ़िल्म पहले सिनेमाघरों में 21 फरवरी को आने वाली थी लेकिन अब यह फ़िल्म 18 मार्च को आएगी।आपको बता दे दोस्तो की यह फ़िल्म साउथ में आई फ़िल्म जिगरठण्ड की रीमेक है जो 2014 में रिलीज हुई थी।इस फ़िल्म में अक्षय के अलावे जैक़लीन फ़र्नान्डिस ,कृति सैनन और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
आर आर आर
फ़िल्म बाहुबली के निर्माता एस एस राजमौली एक बार फिर से हमारे सामने लेकर आएंगे एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म जिसका टाइटल है आर आर आर ।यह फ़िल्म पहले सिनेमाघरों में जनवरी में ही रिलीज होने को तैयार थी।यह फ़िल्म सितारों से भरी पड़ी है इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर ,रामचरण और बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन भी नजर आने वाले है इस फ़िल्म का लंबे समय से दर्शको को बेसब्री से इंतेजार है।
द कश्मीर फाइल्स
2022 का पहला क्लैश होगा द कश्मीर फाइल्स और प्रभास की राधे श्याम के बीच।यह दोनों ही फिल्में 11 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी ।कश्मीरी पंडितों के प्रवास छोड़ने पर बनी यह फ़िल्म लंबे समय से रिलीज होने को तैयार है और यह फ़िल्म 11 मार्च को रिलीज होगी।