बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान को भला आज कौन नहीं जानता। शाहरुख खान का डंका सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड और दूसरे देशों में भी बजता है। शाहरुख खान की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और इसकी वजह है शाहरुख खान की अदाकारी। शाहरुख अपनी फिल्मों में अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं और बिल्कुल फिल्म के कैरेक्टर की तरह खुद को ढाल लेते हैं और उसमें अपनी जान डाल देते हैं। शाहरुख खान अपनी जिंदगी में जितने सफल हुए उससे कहीं ज्यादा असफल रहे हैं ऐसा शाहरुख खान ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है। शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्म को छोड़ने का अफसोस जताया जिसके लिए निर्देशक की वह पहली पसंद थे। आइये आपको बताते हैं शाहरुख खान की वो दो छोड़ी हुई फ़िल्में जो सुपरहिट साबित हुई।
मुन्ना भाई MBBS
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मेन हीरो संजय दत्त और उनके साथ अरशद वारसी है जो सर्किट का रोल करते हुए नजर आते हैं लेकिन आपको बता दे की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त राजकुमार हिरानी की पहली पसंद नहीं थे और ना ही सर्किट के रोल के लिए अरशद वारसी। दरअसल इस फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी की पहली पसंद थे शाहरुख खान और सर्किट के रोल के लिए उन्होंने विवेक ओबरॉय को चुन रखा था लेकिन शाहरुख खान के पीठ दर्द की समस्या की वजह से वह इस फ़िल्म को मना कर चुके थे। जिसके बाद राजकुमार हीरानी के दोस्त ने उन्हें संजय दत्त का नाम सुझाया और संजय दत्त फाइनली मुन्ना भाई बन गए सर्किट के रोल के लिए भी अरशद वारसी का नाम संजय दत्त ने ही राजकुमार हिरानी जी को को सुझाया।
3 ईडियट्स
मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह ही 3 ईडियट्स की फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर भी राजकुमार हिरानी सबसे पहले शाहरुख खान के पास ही पहुंचे लेकिन शाहरुख खान के पास इस बार काफी बिजी शेड्यूल था जिस वजह से उन्हें इस फ़िल्म को ना कहना पड़ा जिसके बाद राजकुमार हीरानी जी को एक बार फिर से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। उन्होंने अपने इस फ़िल्म के लिए आमिर खान को चुना। इस फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के बाद शाहरुख खान ने खुद कबूल किया था कि उन्हें यह फ़िल्म छोड़ने का मलाल जिंदगी भर रहेगा लेकिन जिस गर्मजोशी के साथ थ्री इडियट्स में आमिर खान ने काम किया मैं उससे बेहतर काम नहीं कर सकता था लेकिन मैं आगे चलकर राजकुमार हीरानी जी के साथ किसी फिल्म में काम जरूर करना जरूर करूंगा।