बॉलीवुड में आइटम गानो का काफी बोलबाला होता है। कुछ ऐसी फिल्में जिनकी पटकथा और निर्देशन उतनी दमदार नहीं होती उन फिल्मों में खासकर ऐसे बॉलीवुड गानो को डाला जाता है जिस वजह से दर्शकों का ध्यान आकर्षित हो और वह सिनेमाघरों में आए। लेकिन कई बार बड़ी फिल्मों में निर्देशक बड़ी हीरोइनों को आइटम नंबर के लिए चुनते हैं जिसके बदले में वह एक्ट्रेस अच्छी खासी रकम वसूलती है आइए बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने आइटम नंबर करने के लिए लाखों की फीस वसूली।
समांथा
दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंथा हाल ही में फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग उह अंतव ममा में नजर आई थी और यह सॉन्ग लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ समंथा के डांस स्टेप इस गाने में देखने लायक थे इस गाने के लिए सामंथा ने काफी मोटी फीस ली बताया जाता है कि इस आइटम नंबर को करने के लिए उन्हें ₹10 लाख से भी ज्यादा मिले।
करीना कपूर
बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर कुछ समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रही है लेकिन फिल्म ब्रदर्स में मेरा नाम मैरी है कि आइटम सांग्स के लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली थी इसके अलावा दबंग फिल्म में “फेविकोल से” गाने के लिए भी करीना कपूर ने पांच लाख रुपये सिर्फ एक गाने के लिए थे।
नोरा फतेही
फ़िल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर गाने से सबका होश उड़ा देने वाली नोरा फतेही आइटम नंबर के लिए सबसे मशहूर अभिनेत्री मानी जाती है। नोरा फतेही एक आइटम नंबर सॉन्ग करने के लिए पांच लाख फीस वसूलती हैं जिसको सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आइटम नंबर देने में पीछे नहीं रहती है। फिल्म अग्निपथ में चिकनी चमेली गाने के लिए उन्होंने डायरेक्टर से 10 लाख रुपए कि डिमांड की थी जिसको डायरेक्टर मान भी गए थे और कैटरीना ने उस गाने से स्टेज पर आग लगा दिया था।
जैकलिन फर्नांडीस
जैक़लीन इस समय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से एक है। फिल्म बागी 2 में श्रीदेवी के आईकॉनिक सॉन्ग “एक दो तीन” में उन्होंने बेहतरीन डांस किया था इस गाने के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए चार्ज किए थे जो एक बहुत बड़ी रकम है लेकिन उसके बावजूद भी निर्देशक उन्हें यह पैसे देने के लिए राजी हो गए थे।