2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बेहद कम ही ऐसी वेब सीरीज रही जिन्होंने दर्शको के दिलो में अपनी छाप छोड़ी उनमे से एक रही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई “ये काली काली आंखें” यह सीरीज काफी सफल रही और दर्शको ने इसको बहुत पसंद भी किया और इसलिए अब इसके मेकर्स इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी में है जिसकी जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी।
पहला सीजन हुआ सुपरहिट, शाहरुख का स्टारडम का हुआ कमाल
शाहरुख़ के सुपरहिट फिल्म बाज़ीगर के फ़िल्म ये काली काली आंखें को अपना टाइटल ट्रैक चुनने के बाद ही मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया था कि इस सीरीज में शाहरुख खान की किसी भी तरह से कोई भूमिका नही है और उन्होंने बस इंस्पिरेशन लेकर इस गाने को अपना टाइटल ट्रेक चुना है और उन्हें नही उम्मीद थी कि यह सीरीज इतना ज्यादा पसंद की जाएगी ।
थ्रिलर और सस्पेन्स से भरपूर रही थी सीरीज
इस सीरीज के पहले सीजन में एक दबंग नेता अखेराज सिंह की बेटी की कहानी को दिखाई गई थी जिसमे वह पैसे के दम पर किसी को भी अपना गुलाम बनाने की सोच रखती है और इसी बीच एक लड़का उसके दलदल में फंस जाता है और उसके वह से निकलने की ही कहानी को पहले सीजन में दिखाया गया था।
नए चेहरों ने नही किया था मायूस, दमदार अदाकारी से बांधा था समा
इस फ़िल्म में अरुणोदय सिंह को छोड़ दिया जाए तो सभी नए कलाकार थे लेकिन सभी ने टुकड़ो में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी अदाकारी के साथ सम्पूर्ण न्याय किया अब देखना यह है कि इसके दूसरे सीजन की कहानी में क्या ट्विस्ट आता है और किरदार बदले जाते है या इनको लेकर ही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।