बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में शुमार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आये दिन तस्वीरे सोशल साइट्स पर वायरल होती रहती है और यह दोनों जहा कही भी जाते है तब अपने फैंस के साथ अपनी जानकारिया जरूर साझा करते है। कुछ दिनों पहले यह खबर आ रही थी कि बहुत ही जल्द यह दोनों खूबसूरत कपल अगले साल फ़िल्म ब्रम्हास्त्र के रिलीज होने के बाद शादी करने वाला है लेकिन इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस बात और अपनी चुप्पी साध ली। आलिया भट्ट को कई बार रणबीर के सामने खुलेआम प्यार का इजहार करते देखा गया है लेकिन रणबीर थोड़े खिंचे खिंचे से नजर आते है और वह जल्दी अपने इमोशन्स को बाहर नही आने देते है।
आलिया भट्ट ने लगा रखी है रणबीर कपूर की तस्वीर
आलिया भट्ट तो रणबीर से इस कदर प्यार करती है कि उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन के वॉलपेपर पर अपने और रणबीर की साथ वाली तस्वीर लगा रखी है लेकिन रणबीर कपूर के साथ ऐसा नही है। हाल ही में जबयह कपल एक वेकेशन पर गया हुआ था तब रणबीर कपूर के मोबाइल के वॉलपेपर पर सबका ध्यान गया और जिसके बाद सब चौंक गए क्योंकि रणबीर कपूर
के फ़ोन स्क्रीन पर आलिया भट्ट का नही बल्कि किसी और ही शख्श की तस्वीर थी जिसके बाद लोगो ने आलिया से इस बारे में सवाल किया लेकिन आलिया ने बस मुस्कुरा कर इसका उत्तर दिया। आखिर रणबीर कपूर ने किसकी तस्वीर लगा रखी है अपने फ़ोन पर जिससे आलिया को भी कोई ऐतराज नही है आइये आपको बताते है आगे।
अपने पिता की तस्वीर को वॉलपेपर बना कर रखते है रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे से बेहद प्यार करते है। आलिया तो रणबीर से इतना ज्यादा प्यार करती है कि उन्होंने
अपने मोबाइल फ़ोन पर रनबीर कपूर की तस्वीर लगा रखी है और कई बार खुलेआम इजहार भी करती है लेकिन हाल ही में जब रणबीर कपूर के मोबाइल के वॉलपेपर पर सबकी नजरें गयी तो लोग चौंक गए। रणबीर कपूर ने अपने मोबाइल फ़ोन पर
अपने पिता यानी कि स्वर्गीय ऋषि कपूर जी की तस्वीर को अपना वॉलपेपर बना रखा है। बता दे कि रणबीर कपूर को अपने
पिता ऋषि कपूर से बेहद लगाव था और इसलिए वह अपनी मोबाइल में उनका वॉलपेपर लगा कर रखते है वही आलिया भट्ट को भी इससे कोई ऐतराज नही होता है। खबरें आ रही है कि बहुत ही जल्द अगले साल दोनों एक दूसरे से शादी भी करने वाले है जिसका इंतेजार उनके हर फैन को काफी दिनों से है।