कहते है जोड़ियां उपर वाला ही बनाता है और हम इस उंसके हाथ के इशारों पर काम करते है कुछ ऐसा ही वाकया हमे आये दिन देखने और सुनने को मिलता रहता है। हमने कई ऐसी शादियां देखी होंगी जिसमे दूल्हा दुल्हन को महंगी कार से लेने आता है और अनेकों शादियों में भी दूल्हा बड़ी बड़ी गाड़ियों से अपने बारात लेकर आता है शादी करने के लिए लेकिन अभी हाल ही में एक बेहद मजेदार वाकया सामने आया है जिसको देखने के बाद आपकी हँसी छूटनी तय है। आपने दूल्हे को घोड़े पर आते देखा होगा, कार पर आते देखा होगा लेकिन अगर हम आपको बताये की दूल्हा हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर बैठ कर दुल्हन से शादी करने पहुंच गया तब शायद आपको भरोसा नही हो लेकिन ऐसा ही हुआ है और भी कई सारी मजेदार बाते इस शादी में हुई है जिसको जानने के बाद आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे आइये आपको बताते है इस मजेदार शादी के बारे में।
राजस्थान में हुई अनोखी शादी, स्ट्रेचर पर दूल्हे और दुल्हन की अनोखी शादी
शादियों का सीजन चल रहा है और काफी समय का बाद ऐसा शुभ मुहूर्त बना है इसलिए इस सीजन में काफी शादियां हो रही है। राजस्थान अलवर जिले में एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसमे दुल्हा स्ट्रेचर पर बैठ कर बारात लेकर आया और दुल्हन ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। बीते दिनों 26 फरवरी को शादियों के बीच एक ऐसी शादी भी देखने को मिली जिसमे यह पता लग गया कि अगर प्यार सच्चा हो तो कोई भी ताकत उसे अलग नही कर सकती।अलवर जिले में दीपक कुमार और सुनीता कुमारी की शादी 26 फरवरी को तय थी लेकिन शादी के 5 दिन पहले ही बाइक चलाने के क्रम में एक्सीडेंट हो गया जिस वजह से उन्हें चलने में तकलीफ होने लगी इस वजह से कई नाते रिश्तेदारों में शादी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात भी कही लेकिन दुल्हन ने इस बात से इनकार कर दिया और वह शादी करने के लिए तैयार थी इस वजह से इन दोनों ने अपनी परिस्थितियों को स्वीकार किया और अपनी शादी तय तारीख को ही करने का फैसला किया।
और एक हो गए दीपक सुनीता
कहते है जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और राजस्थान के अलवर जिले में हुई इस शादी को देख कर ऐसा ही लगता है क्योंकि इनके बीच शादी के पहले कई मुसीबते आयी लेकिन इन दोनों ने हर नही मानी ।बहुत ही धूमधाम से उंसके बाद इन दोनों की शादी सम्पन्न हुई जिसमें दूल्हे ने स्ट्रेचर पर बैठ कर जयमाला और शादी की रस्में अदा की।वहां आये लोगो ने भी वर और वधु को स्नेह और आशीर्वाद दिया और कहा कि वाह जोड़ी हो तो ऐसी।