दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास के लिए इस समय का दौर बेहद बुरा चल रहा है और चीजे उनके मुताबिक काम नही कर रही है। फ़िल्म बाहुबली फेम प्रभास अभी भी बॉलीवुड में हिट फिल्म देने के लिए संघर्ष कर रहे है क्योंकि प्रभास की पिछली रिलीज हुई फ़िल्म साहो भी बॉलीवुड में कुछ खास कमाई नही कर सकी थी और फ़िल्म फ्लॉप हो गयी थी वही उंसके बाद प्रभास को अपने आगामी फ़िल्म राधेश्याम से बेहद उम्मीदे थी लेकिन यह फ़िल्म भी अपेक्षाकृत प्रदर्शन नही कर सकी और एक बार फिर से प्रभास को जोर का झटका लगा है। प्रभास के लिए इस बार दोसर झटका लगा है क्यों कि एक तो उनकी फिल्म फ्लॉप हो गयी और दूसरी उनकी दिल की समस्या को लेकर हो गयी जिस वजह से स्पेन में उन्हें सर्जरी करवानी पड़ गयी लेकिन प्रभास की मुसीबते यही खत्म नही हुई है, असल मे प्रभास के फैन ने खुदकुशी कर ली है और उसका कारण भी प्रभास से ही जुड़ा हुआ है आइये आपको बताते है इस फैन की खुदकुशी के कारण जो बाहुबली प्रभास से जुड़ा हुआ है।
स्पेन में सर्जरी करवा रहे प्रभास, इस फैन ने खुद कर दे दी जान
बॉलीवुड में कई हीरो को भगवान का दर्जा दिया जाता है और दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास कुछ ऐसी ही श्रेणी में आते है।बाहुबली के इस सितारे के दिन इन दिनों गर्दिश में चल रहे है क्यों कि उनकी हालिया रिलीज हुई मेगा बजट फ़िल्म राधेश्याम जो कि 350 करोड़ की बड़ी लागत से बनी थी वह अब तक औसत कमाई ही कर सकी है। राधेश्याम को रिलीज हुई दो सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है और 350 करोड़ लागत से बनी यह फ़िल्म अबतक मात्र 200 करोड़ की ही कमाई कर सकी है और ज्यादा से ज्यादा यह फ़िल्म सिनेमाघरों में एक सप्ताह ही टिक पाएगी इस वजह से प्रभास को करारा झटका लगा है वही इस फ़िल्म के औसत होने के वजह से प्रभास के एक फैन ने खुदकुशी कर ली हैं। आंध्र प्रदेश के कुरुनल जिले में 24 साल के एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्यों कि वह प्रभास के फ़िल्म पर नेगेटिव रिव्यु से परेशान था।
खुदकुशी के कारण आया सामने, स्पेन में सर्जरी क्यों करवा रहे प्रभास?
आंध्र प्रदेश के कुरुनल जिले के एक प्रभास फैन ने जिसका नाम रवि तेजा बताया जा रहा है वह पिछले कुछ दिनों से प्रभास के फ़िल्म पर नेगेटिव रिव्यु से परेशान था और इसी से आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली वही स्पेन में अपने आगामी फिल्म
सालार की शूटिंग के दौरान प्रभास को सीने में चोट आ गयी जिस वजह से उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ गयी है हालांकि उन्होंने बता दिया है कि चिंता करने की कोई बात नही है और जल्दी ही एक बार फिर से वह फिट होकर आ जायेंगें।