नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है बीते कुछ दिनों से देश मे हो रहे हिंसा प्रदर्शन को लेकर जिसको लेकर छात्र संगठन ने 28 जनवरी को समूचा बिहार का चक्का जाम करने का ऐलान किया है जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित होगा।बता दे दोस्तो की छात्रों का यह गुस्सा रेलवे ग्रुप D की परीक्षा में हुई धांधली की वजह से है जिसके कारण हर शहर के छात्र अब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है
बन्द का किया है आह्वान, खान सर होंगे गिरफ्तार
बता दे दोस्तो की 25 जनवरी को पटना में छात्रों के समूह ने राजेंद्र नगर में रेलवे ग्रुप d की परीक्षा में धांधली को लेकर पहली बार प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रशासन के तरफ से लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए और कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई जिसके बाद समूचे बिहार के छात्रों में आक्रोश की लहर दौड़ गयी और छात्रों ने बिहार बन्द का आह्वान कर दिया जिसमें कुछ राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो गयी,और छह छात्र तथा विख्यात शिक्षक खान सर् के खिलाफ F.I.R दर्ज कर लिया गया
राजद, जनाधिकार पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चे का मिला समर्थन
छात्रों के द्वारा हो रहे इस प्रदर्शन में अब राजनीति पार्टियां भी शामिल हो गयी है जिससे छात्रों को बल मिल गया है जिसके बाद ये सब 28 जनवरी को बिहार में चक्का जाम करने का दावा कर रहे है जिसमे राष्ट्रीय जनता दल जनाधिकार पार्टी और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा शामिल है।
यूपी भी होगा प्रभावित
भले ही चक्का जाम बिहार में हो लेकिन इससे सटे राज्यो पर भी इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा जिनमे यूपी प्रमुख है ।यूपी प्रशासन को प्रयागराज और वाराणसी में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है।
तो दोस्तो आपको क्या लगता है छात्रों द्वारा यह प्रदर्शन करना किस हद तक जायज है ,क्या सरकार की सच मे गलती है या राजनीतिक पार्टियां ही भोले भाले छात्रों को अपनी गिरफ्त में लेकर उनसे यह सब करवा रहे है हमे अपनी राय जरूर दे ,आपको कैसा लगा हमारा ये आर्टीकल हमे जरूर बताएं मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।