रॉयल एनकाउंटर में राजस्थान ने मारी बाज़ी, बीच मैदान में भिड़े हर्षल और पराग

इंडियन प्रीमियर लीग के 39वे मुकाबले में दो रॉयल टीम एक दूसरे से भिड़ती दिखी। यह मुकाबला था राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए बेंगलुरु के गेंदबाजों ने सही लाइन और सटीक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर सिर्फ13 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 144 रन ही बना सकी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सर्वाधिक रन युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 56 रन बनाए और आखिरी ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल की ओवर में 2 छक्के जड़कर 18 रन बटोरे जिसके बाद बीच मैदान पर ही उनके और हर्शल पटेल के बीच भिड़ंत हो गई।

छोटे लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की खराब शुरुआत

145 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली से बेहद उम्मीद थी। खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को लय प्राप्त करने के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा गया विराट ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में दो चौके जड़े लेकिन पारी के दूसरे ही ओवर में वह एक बाउंसर गेंद पर कैच थमा बैठे और उसके बाद आरसीबी नियमित अंतराल पर अपने विकेट गवाती रही और टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद उसके महत्वपूर्ण फिनिशर दिनेश कार्तिक से थी लेकिन वह भी रन आउट होकर पवेलियन में चल बैठे, उसके बाद आरसीबी की पारी कभी पटरी पर नहीं आ सकी और 19.3 ओवर में ही आरसीबी 118 रनों पर सिमट गई।

बीच मैदान पर भिड़े रियान पराग से हर्षल पटेल

युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए शानदार 56 रन बनाए। आखिरी ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल को 2 छक्के सहित 18 रन बटोरे इसके बाद जब वह पवेलियन लौट रहे थे तब उनके और हर्षल पटेल के बीच में कहासुनी हो गई इस वजह से बीच-बचाव में कई खिलाड़ियों को आना पड़ा। इस मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया रियान पराग में शानदार 56 रन बनाने के अलावा 4 शानदार कैच भी लिए। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टैली में नंबर एक पर काबिज हो गई है वहीं बेंगलुरु कि यह लगातार दूसरी हार है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Rahul Randhawa

Hi! I am Rahul Randhawa. I am expert in cricket news. I love to read and write news on all the happenings of cricket world.